1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यौन अपराध के साये में पोलांस्की

५ सितम्बर २०१३

पश्चिमी फिल्म जगत के जाने माने निर्देशक रोमान पोलांस्की कुछ साल पहले एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में अपराधी पाए गए. एक इंटरव्यू में पोलांस्की बताते हैं कि इस घटना और उनकी गिरफ्तारी का उन पर क्या असर पड़ा.

https://p.dw.com/p/19cbI
तस्वीर: Guy Ferrandis

पोलांस्की 80 साल को हो गए हैं. पोलिश मूल के निर्देशक ने रोजमेरीज बेबी और 2002 में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म पियानिस्ट का निर्देशन किया. 1977 में 13 साल की सैमांता के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में उन्हें दोषी पाया गया. पोलांस्की स्विट्जरलैंड में रहने लगे और उन्हें 2009 में अमेरिका के दबाव में आखिरकार वहां गिरफ्तार किया गया.

अमेरिकी पत्रिका वैनिटी फेयर के साथ इंटरव्यू में पोलांस्की ने कहा कि 2009 की गिरफ्तारी ने उन्हें हिला कर रख दिया. "यह तो बिलकुल वैसा है जब शैरन को मारा गया था." 1969 में पोलांस्की की पत्नी अभिनेत्री शैरन टेट मैंसन गैंग द्वारा मारी गई थीं. पुलिस ने तब पोलांस्की पर भी शक किया था.

Roman Polanski und Sharon Tate
अपनी पत्नी और अभिनेत्री शैरोन टेट के साथ पोलांस्कीतस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिका में जल्द ही पोलांस्की के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्में आ रही हैं. इनमें से एक का नाम है पोलांस्की, ऑड मैन आउट. फिल्म बना रही हैं मरीना जेनोविच जिन्होंने 2008 में भी पोलांस्की पर फिल्म बनाई थी. 1977 के मामले में पोलांस्की ने 42 दिन जेल में बिताए लेकिन 1978 में वह अमेरिका छोड़ कर चले गए जब उन्हें पता चला कि उनके मामले की सुनवाई कर रहा जज उन्हें 50 साल जेल की सजा के आदेश दे सकता है. "मुझे इतनी हैरानी हुई जब मुझे पता चला कि यह खत्म नहीं हुआ है. वह आप को जेल से आजाद कर देते हैं. आप अपने हाथ में गठरी लिए, आपका वकील बाहर आपका इंतजार करता है. फिर जज अपनी राय बदल देता है और मुझे जेल वापस जाना पड़ता है, पता नहीं कितने समय तक. मैं ऐसा नहीं कर सकता था."

2009 में पोलांस्की ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल जा रहे थे जब अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया. उन्होंने स्विस जेल में दो महीने बिताए और फिर उन्हें नजरबंद कर दिया गया. उस वक्त वह स्विस शहर ग्स्ताद में रह रहे थे. जुलाई 2010 में स्विस अधिकारियों ने कहा कि वे पोलांस्की को अमेरिका के हवाले नहीं करेंगे. पोलांस्की का कहना है कि वे यूरोप में एक भगोड़े की जिंदगी बिताते रहे. "32 साल तक मैं आजाद घूमता रहा." स्पेन, इटली, स्विट्जरलैंड और ट्यूनीशिया में पोलांस्की अपने काम और आराम के लिए घूमते रहे. हॉलीवुड छोड़ने के चार दशक बाद भी पोलांस्की के कई समर्थक वहां हैं. उनके अच्छे दोस्त जैक निकलसन भी उनका साथ देते रहे हैं. लेकिन यौन शोषण का आरोप पोलांस्की के जीवन में एक काला साया सा बन गया है.

एमजी/एमजे(रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी