1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर रजनीकांत

५ मई २०१४

सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत जब ट्विटर पर आए तो कुछ ही घंटों में उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर बन गए. मजे की बात ये भी कि रही समय बीतने के साथ उनके ट्वीट्स की संख्या बढ़ने के बजाए कम होती दिखी.

https://p.dw.com/p/1BuBl
तस्वीर: Strdel/AFP/GettyImages

सोमवार को ट्विटर पर आने के कुछ ही घंटों में दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत को फॉलो करने वालों की संख्या एक लाख को भी पार कर गई. आठ घंटों में सिर्फ एक लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर ही नहीं बने बल्कि रजनीकांत के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल ने भी उन सभी फॉलोअरों को धन्यवाद देने के साथ अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर शेयर किए.

रजनीकांत को सुपरहीरो की तरह बड़े बड़े काम करने के लिए जाना जाता है. उन पर बने चुटकुलों में अक्सर यह बात कही जाती है कि रजनी कुछ भी कर सकते हैं. शायद यही वजह है कि रजनीकांत ने रिकॉर्ड तोड़ देने वाला कारनामा किया. उनके अकाउंट से हर सेकंड ट्वीट हो रहे हैं. सोमवार शाम तक उनके आठ हजार से ज्यादा ट्वीट दिख रहे थे जिनमें वे अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर भेजते दिखे. हैरानी की बात तो यह रही कि देर शाम उनके ट्वीट की संख्या धीरे धीरे कम होने लगी और घटकर पांच हजार के करीब रह गई.

चार दशक से भारतीय सिनेमा में सक्रिय रहे रजनीकांत अब कोचाडियां नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म करीब 125 करोड़ रुपये की लागत से बनी है और यह भारत की पहली मोशन कैप्चर फोटो रियलिस्टिक थ्रीडी एनिमेशन फिल्म है.

इस फिल्म में तमिल सिनेमा के महानायक के साथ हैं दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, शोभना, आर शरत कुमार और रुकमिणी विजय कुमार जैसे कलाकार. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की पुत्री सौंदर्या ने किया है. दुनिया भर के 6,000 सिनेमाघरों में एक साथ छह भाषाओं में आ रही यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने जा रही है. उसके पहले रजनीकांत ने सोशल मीडिया का रुख किया है.

उनके तो दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं ही लेकिन असल में उनसे मिलने वाले लोग भी उनकी सादगी और विनम्रता के कायल हो जाते हैं. चंद्रमुखी, शिवाजी और रोबोट जैसी हिट फिल्में देने वाले 63 साल के रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके नाम पर मंदिर बनाने से लेकर ढेरों किताबें, कहानियां और चुटकुले बना डाले हैं. सोशल मीडिया पर रजनीकांत के लिए प्रशंसकों की दीवानगी साफ दिखाई दे रही है.

रिपोर्टः ऋतिका राय

संपादनः ईशा भाटिया