1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रमजान बन रहा है रमादान

२५ जून २०१५

इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस्लाम का पवित्र महीना और मुस्लिम धर्मावलम्बी रोजा रख रहे हैं. भारत में इस मौके पर दी जाने वाली बधाइयों में कहीं रमजान तो कहीं रमादान दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/1Fn4a
तस्वीर: Reuters/Ahmad Masood

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi ने पिछले महीने मुस्लिम समुदाय को रमजान के पवित्र महीने पर बधाई दी और हर किसी के जीवन में शांति और खुशियों की कामना की.

इसके विपरीत बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान @iamsrk की शुभकामनाएं रमादान के नाम से थीं.

तुषार कपूर @TusshKapoor ने भी अपने ट्वीट में रमादान शब्द का ही इस्तेमाल किया.

भारतीय मीडिया में भी व्यापक रूप से रमजान के बदले रमादान शब्द का प्रयोग हो रहा है.

आखिर रमजान रमादान हो कैसे रहा है? हिंदुस्तान टाइम्स में रेजाउल हसन लस्कर @Rezhasan ने इस सवाल का जवाब दिया है कि रमजान रमादान क्यों होता जा रहा है.

यह भारतीय सवाल है. बॉलीवुड के स्टार इस कदर अरब देशों में जाने लगे हैं कि उनपर अरबी शब्द हावी होने लगे हैं. कम से कम रमादान के मामले में. हो सकता है कि मीडिया में इस्तेमाल की वजह से यह शब्द बदल जाए, लेकिन लोगों के मन में रमजान की अलग जगह रहेगी.

एमजे/एसएफ