1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान को हरा बैंगलोर सेमीफ़ाइनल के पास

१५ अप्रैल २०१०

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर राजस्थान रॉयल्स को हरा कर आईपीएल के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के और क़रीब आ गई है. राजस्थान को पांच विकट से परास्त कर चैलेंजर्स अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. केविन पीटरसन प्लेयर ऑफ़ द मैच.

https://p.dw.com/p/MwVi
तस्वीर: UNI

धीमी पिच का फ़ायदा उठाते हुए बैंगलोर ने राजस्थान को 130 रन पर ही सीमित कर दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले का राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न को काफी अफ़सोस हुआ होगा. बैंगलौर को 131 रनों तक पहुंचने के लिए ज़्यादा समय नहीं लगा और 16वें ओवर में उन्होंने मैच ख़त्म कर दिया.

बैंगलौर के गेंदबाज़ों ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज़ों को खुल कर रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया. राजस्थान का एकमात्र छक्का पारी के अंतिम ओवर में देखने को मिला. बल्लेबाज़ अभिषेक राउत ने 32 रन बनाए और एडम वोग्स के साथ भागीदारी में बने 58 रनों से राजस्थान को 130 रन तक पहुंचाया.

बैंगलौर की पारी में कालिस 0 पर ही आउट हो गए लेकिन पीटरसन ने उथप्पा के साथ मिल कर मैच को अपने क़ाबू में कर लिया. दोनों ने मिल कर 60 रन जोड़े और साझेदारी तब ख़त्म हुई जब शेन वॉर्न की गेंद पर उथप्पा स्टंप हो गए. 29 गेंदों में पीटरसन ने 10 चौके और दो छक्के लगा कर 62 रन ठोंके जबकि उथप्पा ने 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए.

इस जीत के बाद बैंगलौर 14 अंकों के साथ आईपीएल अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर हैं. शनिवार को बैंगलौर का सामना मुंबई से होगा और अगर बैंगलौर मैच जीत जाता है तो सेमीफ़ाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.

राजस्थान इस वक़्त पांचवे स्थान पर हैं. शनिवार को अगर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया और बाकी मैचों में भी जीते तो सेमीफाइनल तक पहुंचने के कुछ आसार बन सकते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़