1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राज्यपाल को हटाओ: बीजेपी

१२ अक्टूबर २०१०

कर्नाटक के राजनीतिक संकट पर बीजेपी भड़की. पार्टी ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज पर राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पूर्व कानून मंत्री भारद्वाज को कर्नाटक से वापस बुलाया जाए.

https://p.dw.com/p/PcTR
तस्वीर: UNI

राज्यपाल एचएस भारद्वाज पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, ''उन्होंने राजनीतिक तटस्थता के सारे कायदों को लगातार तोड़ा है." राज्य के राजनीतिक संकट के लिए जेटली ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक का संकट कांग्रेस के इशारों पर हो रहा है.

जेटली ने कहा, ''भारद्वाज राजभवन को राजनीतिक मंशा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका मकसद विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार को गिराना है.'' बीजेपी का कहना है कि दल बदल कानून के तहत बर्खास्त किए गए विधायक, कांग्रेस और जेडीएस के साथ राजभवन से बाहर सक्रिय हैं.

इससे पहले मंगलवार को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से फिर बहुमत साबित करने को कहा. मुख्यमंत्री को 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बहुमत साबित करने को कहा गया है. सोमवार को सदन में बहुमत साबित करने के बाद अब येदियुरप्पा को गुरुवार को फिर दो तिहाई विधायकों का समर्थन साबित करना है. सोमवार के विश्वास मत को राज्यपाल ने सही करार नहीं दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार बहुमत साबित करने में नाकाम रही.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें