1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'रावण' के प्रीमियर में भारतीय दिखेंगी ऐश्वर्या

१८ मई २०१०

ऐश्वर्या जब भी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरी हैं तो उन्होंने भारतीय परिधानों की बजाय पश्चिमी कपड़ों को तरजीह दी है. लेकिन इस बार कान में उनकी नई फिल्म "रावण" पेश होगी. इसीलिए ऐश भी भारतीय कपड़ों में दिखेंगी.

https://p.dw.com/p/NQTP
कान में ऐश्वर्यातस्वीर: AP

बेशक ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के उन चुनिंदा चेहरों में से एक हैं जो दुनिया भर में जाने जाते हैं. पहली बार वह 2003 में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरी थीं. दुनिया के इस नामी फिल्म मेले में वह शायद ही कभी भारतीय परिधानों में दिखी हों और इस बात को लेकर उनकी खासी आलोचना भी होती रही है.

उनके प्रवक्ता का कहना है, "ऐश्वर्या हर साल लॉरियाल के लिए कान में जाती हैं और उन्हें लॉरियाल की ड्रीम टीम का हिस्सा होने के नाते पश्चिमी कपड़े पहनने होते हैं."

Flash-Galerie Internationale Filmfestspiele von Cannes 2010 Robin Hood Premiere
तस्वीर: AP

लेकिन इस बार कुछ अलग होगा. दरअसल नामी डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म "रावण" भी इस बार कान में दिखाई जाएगी. इसमें ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन ने साथ काम किया है. उनके प्रवक्ता का कहना है, "चूंकि इस बार वहां रावण दिखाई जाएगी, इसलिए ऐश्वर्या भारतीय कपड़े पहनेंगी. उन्होंने तय कर लिया है कि क्या पहनना है."

ऐश्वर्या डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े कान फिल्म फेस्टिवल में पहनेंगी. उनकी डिजाइन की हुई एक साड़ी ऐश्वर्या अमेरिका के मशहूर ओप्रा विन्फ्रे टीवी टॉक शो पर पहन चुकी हैं.

सब्यसाची का कहना है, "इस बार कान के लिए मैंने उनके लिए कई कपड़े डिजाइन किए हैं. अब इनमें से उन्हें क्या पसंद आता है, यह कहना मुश्किल है." वैसे पिछले कुछ सालों के दौरान कान के रेड कारपेट का अहम हिस्सा बन चुकी ऐश अपने लाजवाब कपड़ों से फोटोग्राफरों को खासा भरमाती रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़