1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रावण को लेकर अमिताभ बच्चन की कड़ी अलोचना

२३ जून २०१०

तमिल भाषा में बनी रावण के अभिनेता विक्रम ने अमिताभ बच्चन की आलोचना की. विक्रम ने दर्शकों से कहा कि, वह फिल्म अपने हिसाब से देखें और दूसरों के कहे पर न जाएं. बिग बी की किरकिरी.

https://p.dw.com/p/O0Pi
तस्वीर: AP

मणिरत्नम के निर्देशन वाली फिल्म रावण को तमिल और हिन्दी में बनाया गया है. हिन्दी फिल्म में रावण का रोल अभिषेक बच्चन ने किया है और तमिल फिल्म में विक्रम ने. तमिल में बनी रावण दक्षिण भारत में हिट जा रही है. जबकि हिंदी में बनी रावम फ्लॉप साबित हो गई है. अभिषेक बच्चन के अभिनय की खासी आलोचना हो रही है. लेकिन उनके पिता अमिताभ बच्चन फिल्म की एडिटिंग को दोष दे रहे हैं.

इस पर विक्रम का कहना है, "लोगों के अपने ख्याल होते हैं. कुछ लोग कहेंगे कि ये अच्छी है और कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आएगी. लेकिन आपसे अनुरोध है कि लोगों के कहने पर आप फिल्म के बारे में कोई फैसला नहीं ले बल्कि खुद जाए और देखें."

Abhishek Bachchan
अभिषेक के अभिनय की आलोचनातस्वीर: AP

विक्रम का कहना है कि घंने जंगलों में, कठिन लोकेशन्स पर शूट की गई ये फिल्म एक कविता है जिसकी काबिल निर्देशक ने विवेचना की है. विक्रम ये बताते हुए खुश थे कि रावण का तमिल संस्करण बहुत पसंद किया जा रहा है. रावण हिन्दी और तमिल में 18 जून से 65 थिएटरों में रिलीज़ की गई.

दरअसल रावण के हिन्दी संस्करण को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब अभिताभ बच्चन ने ट्विटर पर टिप्पणी दी कि खराब एडिंटिंग की वजह से अभिषेक का रोल फिल्म में एकदम बेकार हो गया है. बात बिगड़ती देख बाद में अमिताभ ने थोड़ी तारीफ मणिरत्नम की और कहा कि कि वे अच्छे फिल्म निर्देशक हैं और वे मणि का सम्मान करते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ओ सिंह