1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रावण में भूमिका चुनौतीपूर्ण- ऐश्वर्या

२५ अप्रैल २०१०

बॉलिवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कहा है कि मणिरत्नम की नई फ़िल्म रावण में उनकी भूमिका उनके लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है. रावण में उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे.

https://p.dw.com/p/N5zX
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ऐशवर्या राय ने कहा, "यह मेरे करियर की सबसे ज़्यादा चुनौती वाली भूमिका है. मणि(मणिरत्नम) के बारे में खास बात यह है कि वे आपको कहानी के ज़रिए अपनी दुनिया में खींच लेते हैं. रागिनी एक सशक्त महिला हैं और मैं उसे समझ सकती हूं."

मुंबई में शनिवार को फिल्म के संगीत को लॉंच किया गया. ऐश्वर्या का मानना है कि यह एक विशेष भूमिका है." हमनें सांपों, खरगोशों और लीचों के साथ शूटिंग की. यह सबसे रोमांचक अनुभव रहा है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि गुरु की शूटिंग के दौरान ही मणिरत्नम ने उन्हें रावण के बारे में बताया था. ऐश्वर्या ने कहा, गुरू फिल्म में "ना ना रे" गाने की शूटिंग के दौरान मैं बारिश में नाच रही थी. मुझे नहीं पता था कि मणि ने तय कर लिया था कि मैं रावण में उनके लिए रागिनी की भूमिका अदा करूंगी." एक साथ दो भाषाओं में शूट करना ऐश्वर्या को कैसा लगता है? उनके मुताबिक भाषाओं के साथ काम करना चुनौती भरा काम है और इससे आपकी क्षमता भी बनी रहती है.

इस बीच अटकले लग रही हैं कि रावण के लिए मणिरत्नम ने चार क्लाइमैक्स सीन शूट किए हैं. फिल्म की कहानी को गुप्त रखा गया है और शूटिंग में शामिल लोगों को भी पता नहीं है कि फिल्म में क्या होगा. अभिषेक बच्चन का मानना है कि रावण इस युग की फिल्म है. "हमारी हर फिल्म में थोड़ा इतिहास और पौराणिक कथाएं होती हैं और यह कहना गलत होगा कि इस फिल्म को इनसे प्रेरणा मिली है या यह फिल्म इन पर आधारित हैं." उन्होंने कहा कि फिल्म में दस सर होने वाली बात उनकी भूमिका के अलग अलग पहलू दर्शाती है. तमिल अभिनेता विक्रम भी फिल्म में दिखेंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे