1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रावण से अभिषेक को कामयाबी की उम्मीद

रिपोर्टः समय ताम्रकर,वेबदुनिया (संपादनः आभा मोंढे)११ जून २०१०

18 जून को अभिषेक बच्चन की रावण फिल्म रिलीज हो रही है. इसके निर्माता मणिरत्नम हैं और मुख्य अभिनेता अभिषेक बच्चन. उनके साथ एक खास बातचीत...

https://p.dw.com/p/No7u
तस्वीर: reliance big pictures

मणिरत्नम ने अभिषेक बच्चन के करियर में हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका‍ निभाई है. 'युवा' के बाद बतौर एक्टर अभिषेक को गंभीरता से लिया जाने लगा. 'गुरु' ने अभिषेक की स्टार वैल्यू में इजाफा किया. यह जोड़ी तीसरी बार 'रावण' में साथ आ रही है. 'रावण' जब से बन रही है तब से चर्चा में है. इस फिल्म को बनने में समय लगा. घने जंगलों में शूटिंग हुई. कलाकारों को खूब मेहनत करना पड़ी. शूटिंग के दौरान कुछ दुर्घटनाएं घटीं. मणिरत्नम बीमार पड़े. तमाम चुनौती से पार पाते हुए यह फिल्म 18 जून को रिलीज हो रही है. क्या कहते हैं अभिषेक इस फिल्म के बारे में. आइए उन्हीं से जाने :
रावण को बहुत बड़ा खलनायक माना जाता है. इस खलनायक के नाम पर फिल्म का नाम क्यों रखा गया?
इस सवाल का जवाब तो मणिरत्नम ही बेहतर तरीके से दे सकते हैं. मैं इतना कहना चाहूंगा कि मेरे किरदार का पेट नेम रावण है.

Abhishek Bachchan und Aishwarya Rai Bachchan Bollywood Schauspieler
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

'रावण' के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
ये मेरे करियर की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण फिल्म है. ना केवल मैंने बल्कि 'रावण' की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. वैसे तो हम हर फिल्म पर मेहनत करते हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए हमने अतिरिक्त मेहनत की है.
और बीरा मुंडा के बारे में?
मेरी कोशिश रहती है कि हर फिल्म में मैं कुछ नया करूं. अलग तरह का किरदार निभाऊं. बीरा मुंडा जैसा रोल मैंने पहले कभी नहीं निभाया. यह मेरी जिंदगी का कठिनतम रोल है.

क्या यह पूरी तरह से नकारात्मक भूमिका है
?
जी नहीं.
मणिरत्नम और आपकी ट्यूनिंग बेहतरीन हो गई है. क्या कहेंगे उनके बारे में?
वे महान निर्देशक हैं और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि उन्होंने लगातार मेरे साथ काम किया है. उनके साथ हर लम्हा यादगार होता है. खास बात तो ये है कि वे मुझसे बेहतरीन अभिनय करवा लेते हैं.
फिल्म की शूटिंग घने जंगलों में की गई है. कोई यादगार घटना बताना चाहेंगे?
इन जंगलों में शूटिंग करना ही अपने आप में यादगार है.
क्या आप अभिनय संबंधी टिप्स अपने पिता से लेते हैं?
जब मैं कन्फ्यूज होता हूं या किसी तरह की कठिनाई महसूस करता हूं तो उनसे जरूर इस बारे में बात करता हूं. वे बताते भी हैं, लेकिन साथ में मुझे वे खुद सीखने की सलाह भी देते हैं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 'रावण' में आपकी तुलना में ऐश्वर्या ने ज्यादा बेहतर अभिनय किया है. आपने यह पढ़कर कैसा महसूस किया?
अच्छा लगा. आखिर ऐश्वर्या मेरी पत्नी हैं. वैसे भी एक एक्टर होने के नाते मुझे बुरा नहीं लगता अगर मेरे साथ में काम करने वाले की ज्यादा तारीफ हो.