1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल को कहा पहले मायावती फिर आप

१४ अप्रैल २०१०

अंबेडकर नगर के ज़िलाधिकारी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से बुधवार को कहा कि जबतक मायावती का समारोह ख़त्म नहीं हो जाता राहुल अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर सकते. 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती है.

https://p.dw.com/p/Mvs8
तस्वीर: UNI

कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने ज़िलाधिकारी से माल्यार्पण करने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें नहीं दी गई. "हमने लिखित अनुमति मांगी थी लेकिन हमें नहीं दी गई." जबकि ज़िलाधिकारी कुंवर विक्रम सिंह ने कहा, "हमने अनुमति नहीं दी ऐसा नहीं है लेकिन हम कांग्रेस नेताओं को तभी माल्यार्पण करने देंगे जब मायावती का वहां समारोह ख़त्म हो जाएगा."

अंबेडकर नगर में बीएसपी ने 10 से 4 बजे तक कार्यक्रम रखा है जबकि कांग्रेस का कार्यक्रम 10 से 2 बजे तक था. अंबेडकर नगर में दोनों पार्टियों ने पास पास ही अपने कार्यक्रम आयोजित किए हैं. कांग्रेस की चेतना यात्रा और बीएसपी के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज़र ज़िले में कड़ी सुरक्षा के इंतजा़म किए गए हैं.

Die Ministerpräsidentin des Bundesstaates Uttar Pradesh und Vorsitzende der BSP Mayawati mit einer Girlande aus Geldscheinen
पहले मैंतस्वीर: UNI

अंबेडकर नगर में अधिकतर जनसंख्या दलितों की है और यहां बीएसपी का भारी दबदबा है. 1998, 1999, 2004 लोकसभा चुनावों में यह मायावती का चुनाव क्षेत्र रहा है.

राहुल गांधी का यह इस ज़िले का दूसरा दौरा है. वे राज्य के सभी 403 चुनाव क्षेत्रों में दस गाड़ियां भेजेंगे और रैली को भी संबोधित करेंगे.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पास के ज़िलों बाराबंकी, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, बस्ती से भी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है. वहीं पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिज लाल ने जानकारी दी कि ज़िले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. दो अतिरिक्त एसपी, चालीस सब इंस्पेक्टर, पचास हेड कॉन्स्टेबल और डेढ़ सौ कॉन्स्टेबल सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादन: महेश झा