1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी के काफिले पर पथराव

४ अगस्त २०१७

गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ. बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के दौरान उनकी कार पर पत्थर मारे गये.

https://p.dw.com/p/2hhRp
Indien Rahul Gandhi in Mehsana
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Solanki

हमले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आयी. काफिले पर हमला गुजरात के बनासकंठा में हुआ. कांग्रेस के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करते समय राहुल के काफिले पर सीमेंट वाली ईंटें फेंकी गयी. घटना की जानकारी देते हुए कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "कार को नुकसान पहुंचा है, एक खिड़की टूट चुकी है. एक एसपीएस (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) का जवान घायल हुआ है."

कांग्रेस ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. सिंघवी के मुताबिक, "यह एक कायराना हमला है. क्या उन्हें लगता है कि वे विपक्ष को चुप करा सकते हैं, वे हिंसा से किसी भी झुका सकते हैं?"

कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमलावरों को बीजेपी के "गुंडे" करार दिया. सूरजेवाला ने तस्वीरें भी ट्वीट की है.

वहीं बीजेपी के नेता कैलाश विजवर्गीय ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है. विजयवर्गीय के मुताबिक, "हमें नहीं पता कि यह हमला असली है या गुप्त रूप से रचा गया है."

पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. बनासकंठा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है. इस इलाके से कांग्रेस के छह विधायक आते हैं. लेकिन किसी भी विधायक ने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की सुध नहीं ली. गुजरात के 43 कांग्रेसी विधायक इस वक्त बेंगलूरू के लक्जरी रिजॉर्ट में हैं. पार्टी को लगता है कि राज्य सभा चुनाव से पहले विधायक टूट सकते हैं. छह विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने 44 विधायकों को बेंगलूरू पहुंचाया.

(जूता झेलने वाली हस्तियां)

ओएसजे/आरपी (पीटीआई)