1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिटायरमेंट तक कोलकाता के साथ गांगुली

७ अप्रैल २०१०

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली के किसी और टीम में जाने की सुगबुगाहट भले ही चल रही हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने स्पष्ट किया है कि वह रिटायर होने तक कोलकाता के लिए ही खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/MoiJ
तस्वीर: AP

शाह रुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सौरव गांगुली का कॉन्ट्रैक्ट इस सीज़न के बाद ख़त्म हो जाएगा. ऐसी चर्चा है कि गांगुली पुणे की नई फ़्रेंचाइज़ी में शामिल हो सकते हैं लेकिन गांगुली ने अपने बयान से इन अटकलों को शांत कर दिया है. वह कहते हैं, "मैंने आईपीएल से रिटायर होने के बारे में नहीं सोचा है. मैं अच्छा खेल रहा हूं और आईपीएल तब तक खेलूंगा जब तक मुझे लगेगा कि मैं खेल सकता हूं."

Shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders
तस्वीर: UNI

गांगुली ने स्पष्ट किया कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व तब तक करेंगे जब तक वह आईपीएल में खेलेंगे. किंग्स इलेवन के ख़िलाफ़ मैच में 200 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हारने पर गांगुली कहते हैं कि निराशा तो हुई लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम इस निराशा से फिर उठ खड़ी होगी.

"किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हारना बहुत दुखद था. अगर मैच का नतीजा अलग होता तो हम आईपीएल लीग में अच्छी स्थिति में होते. लेकिन हमें लीग में वापस लौटना ही होगा और यह हो सकता है. फ़िलहाल जैसी स्थिति है उसके मुताबिक़ सेमीफ़ाइनल में पहुंचना असंभव नहीं है. अभी हमारे लिए दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं."

200 रन के लक्ष्य की रक्षा न कर पाने के बावजूद गांगुली ने कहा कि गेंदबाज़ों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन ही किया है.

इससे पहले एक समारोह में शाह रुख़ ख़ान कह चुके हैं कि अपने करियर के बारे में फ़ैसला करने का हक़ सौरव गांगुली का ही है. शाहरुख़ ने कहा, "गांगुली जैसे खिलाड़ी के बारे में हम नहीं कह सकते कि उन्हें कब रिटायर होना चाहिए. गांगुली, सचिन, द्रविड़, कुंबले महान खिलाड़ी हैं. अपने करियर के बारे में वे ही बेहतर फ़ैसला कर सकते हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार