1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिटायर हो रहे हैं महारानी एलिजाबेथ के पति

२ अगस्त २०१७

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से कायम राजपरिवार में बीते 65 साल से वह अडिग रह कर पति और शाही प्रतिनिधि का फर्ज निभा रहे हैं. बुधवार को वह आखिरी सार्वजनिक पल आया जब वो शाही प्रतिनिधि की तरह अकेले किसी जलसे में शामिल हुए..

https://p.dw.com/p/2hZNq
Königin Elisabeth II. und Prinz Philip
तस्वीर: Reuters/K. Doherty

ब्रिटेन की महारानी से जुड़े होने का मतलब सिर्फ उनका साथ देना भर नहीं होता. महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय के पति ड्यूक ऑफ एडिनबरा प्रिंस फिलिप ब्रिटेन की 780 संस्थाओं के सदस्य, अध्यक्ष या संरक्षक हैं. इन संस्थाओं से उनका रिश्ता अब भी बना रहेगा लेकिन अब वह अकेले किसी कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे. अब तक के जीवनकाल में वह कुल 22,218 बार इनमें शाही प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए हैं. आखिरी कार्यक्रम में वह उन रॉयल मरीन से मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने तकरीबन 2,678 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया है ताकि सामाजिक कामों के लिए धन जुटाया जा सके.

अब इसके बाद प्रिंस फिलिप सिर्फ महारानी के पति के रूप में ही इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपनी चुटीले जवाबों और भूलों के लिए विख्यात प्रिंस फिलिप पहले से ही अपने रिटायरमेंट के बारे में मजाक कर रहे हैं. हाल ही में राजमहल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मैं ये खोज करने में जुटा हूं कि आपका आखिरी कदम कैसा होगा?"

USA Großbritannien Jamestown Jahrestag Unabhängigkeit Königin Elizabeth
तस्वीर: AP

महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय ने उनके फैसले का समर्थन किया है और मई में जब इस बात का एलान हुआ तभी से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हलचल तेज है. 10 जून 1921 को कोर्फू में जन्मे ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस फिलिप के लिए भी ये एक जिंदगी का अहम पड़ाव है. 1922 में सैन्य विद्रोह और उसके बाद मची उथल पुथल में उनके चाचा किंग कॉन्सटेंटाइन को सत्ता से हटा दिया गया और प्रिंस फिलिप के परिवार को वहां से भागना पड़ा.

Trooping The Colour 2017 Geburtstagsparade Königin Elizabeth II
तस्वीर: Getty Images/C.Jackson

महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय के दादा किंग जॉर्ज पंचम ने रॉयल नेवी का एक जहाज उनके परिवार को सुरक्षित निकालने के लिए भेजा और संतरे के बक्से से बने एक पालने में प्रिंस फिलिप को छिपा कर लाया गया. बाद में वह अपने मांबाप से बहुत कम ही मिले. जर्मनी और ब्रिटेन में उनकी पढ़ाई हुई.

प्रिंस फिलिप का सेना के साथ बहुत लंबा रिश्ता रहा और एक समय उनका शानदार सैन्य करियर भी था. उन्होंने 1929 में एक कैडेट के रूप में रॉयल नेवी को ज्वाइन किया और दूसरे विश्व युद्ध तक वहां नौकरी करते रहे. ग्रीस के पेलोपवेसियन प्रायद्वीप पर युद्धक जहाज एचएमएस वैलियेंट के साथ उनकी सेवाओं के लिये उनकी तारीफ हुई और वह तरक्की करते हुए कमांडर तक जा पहुंचे. युद्ध खत्म होने के दो साल बाद फिलिप ने ब्रिटेन की भावी महारानी से वेस्टमिन्सटर आबे में शादी की. तब उनकी उम्र 26 साल और महारानी 21 साल की थीं. उन्होंने अपनी ग्रीक पदवी छोड़ दी और किंग जॉर्ज छठे ने उन्हें ड्यूक ऑफ एडिनबरा के पद से नवाजा. 1952 में जॉर्ज की मौत के बाद उनका सैन्य करियर अचानक खत्म हो गया. 1953 में महारानी की ताजपोशी के बाद फिलिप अपनी पत्नी के सहयोगी बन गये. उसके बाद उन्होंने अपना जीवन महारानी को उनकी भूमिका निभाने में मदद करते हुए बिताया. उनके चार बच्चे हुये चार्ल्स, एनी, एंड्रयू और एडवर्ड.

Prinz Philip im Goddard Raumfahrtzentrum der NASA
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. B. Ceneta

फिलिप ने 14 किताबें लिखी है, 5496 भाषण दिये हैं और 637 बार अकेले विदेश यात्रायें की हैं. उन्हें पर्यावरण और संरक्षण से जुड़े मुद्दों में महारत है और विज्ञान, इंजीनियरिंग और उद्योग में दिलचस्पी. माने हुए खिलाड़ी है और 1971 तक नियमित रुप से पोलो खेलते रहे. रॉयल एयर फोर्स और हैलीकॉप्टर के पायलट रहने के अलावा उन्होंने अपने प्राइवेट जहाज को उड़ाने के लिए भी लाइसेंस हासिल किया. यह सब तब तक चलता रहा जबतक स्वास्थ्य अच्छा था. बीते कुछ सालों में उन्हें कई बार पेट और नाड़ियों से जुड़ी समस्याओं के चलते अस्पताल में दाखिल होना पड़ा. उनकी ज्यादातर समस्याओं का संबंध खेल से था. हालांकि इसके बावाजूद वह लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से चलते रहे और आज भी उस लिबास में फिट हो जाते हैं जो उन्होंने अपनी शादी के मौके पर पहना था. उन्हें महज एक बार सुनने वाली मशीन पहने देखा गया, वह भी 2014 में राजमहल के एक कार्यक्रम के दौरान. तब उनकी उम्र 93 साल थी.

राजमहल का कहना है कि उनके रिटायरमेंट के पीछे खराब सेहत ही कारण है. 2011 में ओल्डी पत्रिका को लिखे एक खत में उन्होंने कहा था, उन्हें "पति ऑफ द ईयर" चुना जाना अच्छा लगता है. 

एनआर/एके (एपी)