1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिबेरी की अपील ठुकराई, प्रतिबंध जारी

५ मई २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के फ़्रेंच खिलाड़ी फ़्रांक रिबेरी के ख़िलाफ़ यूरोपीय फ़ुटबॉल संघ का प्रतिबंध जारी रहेगा और वे मैड्रिड में इस महीने चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फाइनल नहीं खेल पाएंगे.

https://p.dw.com/p/NFFF
प्रतिबंध जारीतस्वीर: AP

यह जानकारी बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष कार्ल-हाइन्त्स रूमेनिग्गे ने यूरोपीय फ़ुटबॉल संघ की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद दी. उन्होंने कहा कि रिबेरी तीन मैचों पर लगाए गए यूरोपीय प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील हार गए हैं.

रूमेनिग्गे ने फ़ैसले को अत्यंत कठोर बताया है और कहा है कि बायर्न म्यूनिख फ़ैसले के ख़िलाफ़ खेलों के मध्यस्थता अदालत में अपील करेगा. यह अपील संभवतः अगले सप्ताह की जाएगी.

आज के फ़ैसले के बाद रिबेरी ने स्वयं कोई बयान नहीं दिया लेकिन साफ है कि वे 22 मई को इंटर मिलान के ख़िलाफ़ मैड्रिड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फाइनल नहीं खेल पाएंगे. उएफ़ा ने उनपर ओलिंपिक लियों के ख़िलाफ़ फर्स्ट लेग सेमीफाइनल के दौरान रेडकार्ड दिए जाने के बाद उनके व्यवहार के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था.

बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष रूमेनिग्गे ने बुधवार को अपील की सुनवाई के बाद पत्रकारों से कहा कि अऩुशासन समिति ने फ़ैसले को बरकरार रखा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन