1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियाल, डॉर्टमुंड क्वार्टर फाइनल में

६ मार्च २०१३

आत्मघाती गोल के बावजूद रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को उसी के मैदान हरा ही दिया. चैंपिंयस लीग के दूसरे मुकाबले में जर्मनी के चैंपियन क्लब डॉर्टमुंड ने डोनेत्स्क 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

https://p.dw.com/p/17rBA
तस्वीर: Reuters

डॉर्टमुंड के ट्रेनर युर्गेन क्लॉप्प ने इस जीत के बाद अपनी टीम की तारीफ के पुल बांध दिए. जर्मनी का चैंपियन क्लब 15 साल बाद चैंपियंस लीग की आठ बेहतरीन टीमों में शामिल हुआ है. डोनेत्स्क पर धमाकेदार जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचने वाली वह पहली जर्मन टीम बन गई है. बायर्न म्यूनिख और शाल्के भी रेस में हैं. उनका मुकाबला अगले हफ्ते है.

डॉर्टमुंड एरेना में मंगलवार को हुए मैच में करीब साढ़े 65 हजार दर्शकों के सामने फेलिपे संताना ने 31वें मिनट में डॉर्टमुंड को बढ़त दिलाई. वे फ्लू में बीमार पड़े माट्स हुम्मेल्स की जगह पर खेल रहे थे. बाकी गोल मारियो गोएत्से ने 36वें मिनट में और याकुब ब्लास्चिकोव्स्की ने 59वें मिनट में किया.

चैंपियंस लीग के प्रि-क्वार्टर फाइनल में दो मुकाबले होते हैं. दोनों टीमें अपने अपने मैदान पर खेल की मेजबानी करती है. तीन हफ्ते पहले डोनेत्स्क में हुए मुकाबले में मैच 2-2 से बराबर रहा था. मंगलवार की जीत के साथ डॉर्टमुंड 1997-98 के सीजन के बाद पहली बार चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में है और टाइटल का सपना देख सकता है. पिछली बार उसका सफर सेमी फाइनल में ही रुक गया था.

घरेलू मैदान पर स्थानीय फैंस के सामने हुई शानदार जीत के बाद ट्रेनर क्लॉप्प ने कहा, "यह हमारे लिए अभूतपूर्व पल है. अब तक चैंपियंस लीग का यह सीजन बहुत आसान रहा है. टीम बहुत अच्छा खेल रही है." कप्तान सेबाश्टियान केल ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी ध्यान से और लक्ष्यबद्ध तरीके से खेले.

हालांकि फिलहाल टाइटल के बारे में कोई बात नहीं कर रहा, लेकिन टीम जिस हालत में है उसके लिए अप्रैल में होने वाला क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करना संभव होना चाहिए. ग्रुप के स्तर पर डॉर्टमुंज आयाक्स एम्स्टरडम, रियाल मैड्रिड और मैनटेस्टर सिटी को मात दे चुका है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के ट्रेनर सर एलेक्स फर्गुसन ने तो पिछले दिनों डॉर्टमुंड को टाइटल का गंभीर दावेदार घोषित कर दिया. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 2/3 और 9/10 अप्रैल को होंगे.

Champions League Achtelfinale Manchester United Real Madrid
रियाल भी क्वार्टर फाइनल मेंतस्वीर: Getty Images

डॉर्टमुंड की टीम चैंपियंस लीग में बहुत अच्छा खेल रही है. जीतने के लिए आक्रामक खेल खेलने के अलावा रक्षापंक्ति में वे रणनैतिक अनुशासन दिखा रहे हैं. इसका फायदा वित्तीय रूप से भी हो रहा है. क्लब इस सीजन में 4 करोड़ यूरो कम चुका है. अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचना उसके लिए और 39 लाख यूरो की अतिरिक्त आय लेकर आया है.

मंगलवार को हुए दूसरे मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया. कभी क्लब के प्यारे रहे क्रिस्टियानो रोलनाल्डो ने अपने पुराने क्लब मैन यू को प्रि-क्वार्टर फाइनल में ही रोक दिया. रियाल के रामोस ने 75,000 दर्शकों के सामने 48वें खुद अपने ही पाले में गोल कर मैन यू को तोहफे में बढ़त दिलाई लेकिन मोड्रिच ने 66वें मिनट में और रोनाल्डो ने 69वें मिनट में गोल कर रियाल की जीत पक्की कर दी.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)