1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैना पर लगे आरोप निराधार हैं: धोनी

२७ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्लेबाज सुरेश रैना का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि एक सटोरिये से रैना को जोड़ने की बात निराधार है और इसका कोई मतलब नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/Pom5
रैना पर शकतस्वीर: AP

धोनी ने कहा, "ऐसी रिपोर्ट आई है कि रैना को एक महिला के साथ देखा गया जो किसी सटोरिये की सहयोगी है और इस वजह से यह निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि शायद रैना का मैच फिक्सिंग से कोई संबंध हो. यह निराधार और बकवास बात है."

धोनी ने साफ कहा कि रैना बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह ऐसे किसी काम में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई, आईसीसी और आईसीसी की करप्शन कमेटी ने इस मामले की जांच की है. वे रैना के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा सके."

ऐसी खबर आई थी कि सुरेश रैना को श्रीलंका में एक होटल में एक महिला के साथ देखा गया जो किसी सटोरिये कि सहयोगी है. दोनों की मुलाकात होटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. इस बारे में लंदन के एक अखबार ने लिखा कि बीसीसीआई ने जानबूझ कर रैना के इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. धोनी ने कहा कि यह सच नहीं है.

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया है. इस बारे में जब धोनी से बात की गई तो उन्होंने सारा श्रेय अपनी बढ़िया टीम को दिया. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की गेंदबाजी को सुधार की जरूरत है.

धोनी ने कहा, "टीम में बढ़िया बल्लेबाज हैं जिनके अंदर भरपूर ऊर्जा और उत्साह है. नए खिलाड़ी भी टीम में आ रहे हैं और अपना खेल सुधार रहे हैं. लेकिन गेंदबाजी में कुछ सुधार की जरूरत है. यह हमेशा हमारे लिए चिंता की बात रही है"

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें