1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैना बनेंगे भारत के कप्तान

९ मई २०१०

ज़िम्बाबवे में त्रिपक्षीय वनडे सीरिज़ व उसके बाद ट्वेंटी 20 श्रृंखला के लिए सुरेश रैना को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. विराट कोहली इस टूर में उपकप्तान होंगे.

https://p.dw.com/p/NJqX
धोनी को आराम, रैना बनेंगे कप्तानतस्वीर: AP

अनेक महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को इस टूर के दौरान विश्राम देने का निर्णय लिया गया है. इनमें शामिल हैं नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और प्रवीण कुमार.

चयन समिति के इस निर्णय से कई उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौक़ा मिल रहा है, मिसाल के तौर पर तेज़ गेंदबाज़ पंकज सिंह और अशोक दिंदा, या मध्य प्रदेश के विकेटकीपर नमन ओझा.

तीन स्पिन गेंदबाज़ - लेग स्पिनर अमित मिश्रा, बांए हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और ऑफ़ स्पिनर आर आश्विन भी टीम में हैं. वन डे के लिए लेग स्पिनर पियूष चावला को नहीं लिया गया है, लेकिन वे ट्वेंटी 20 के दौरान टीम में शामिल होंगे.

त्रिदिवसीय श्रृंखला में भारत और ज़िम्बाबवे के अलावा श्रीलंका की टीम होगी. यह श्रृंखला 28 मई को शुरू होगी. दो ट्वेंटी 20 मैच 12 और 13 जून को होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एम गोपालकृष्णन