1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉक सीख रही हैं श्रद्धा

४ जुलाई २०१५

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म रॉक ऑन-2 के लिए रॉक सीख रही हैं. वह अपनी कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत को देती हैं और पापा शक्ति कपूर को प्रेरणा का स्रोत मानती हैं.

https://p.dw.com/p/1FsCV
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

श्रद्धा कपूर ने अपने संगीत की शुरुआत फिल्म एक विलेन से की थी और बाद में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में अपनी आवाज दी थी. श्रद्धा फिल्म रॉक आन के सीक्वेल के लिए पहली बार रॉक संगीत में व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं. श्रद्धा कपूर ने कहा, "मैं गाना गाना पसंद करती हूं लेकिन रॉक ऑन-2 से पहले कभी गाने की ट्रेनिंग नहीं ली. इस फिल्म के लिए मैं रॉक की ट्रेनिंग ले रही हूं."

रॉक ऑन-2 वर्ष 2008 में प्रदर्शित फरहान अख्तर की फिल्म रॉकऑन की सीक्वेल है. फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई की अहम भूमिका है. श्रद्धा की हाल ही में फिल्म एबीसीडी 2 प्रदर्शित हुई है. फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट हो चुकी है.

पापा प्रेरणा स्रोत

श्रद्धा कपूर कुछ नया सीखने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा अपने पिता से लेती हैं और पापा शक्ति कपूर को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं. श्रद्धा ने कहा, "पापा मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. वह यदि कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित न करते तो आज बॉलीवुड में मैं इस जगह पर न होती. मेरे पापा आज जहां हैं, वहां मैं कभी नहीं पहुंच पाऊंगी. मुझे उनके जैसा एक्टर बनने के लिए कई जन्म लेने पडेंगे."


श्रद्धा ने कहा कि उन्होंने 700 फिल्में की हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वह शक्ति कपूर हैं. "उनकी पॉपुलेरिटी की बराबरी करना मेरे बस की बात नहीं है. पापा तो अपने डेली रुटीन को लेकर भी कड़े नियमों का पालन करते हैं. वह एक्सरसाइज करना कभी नहीं छोड़ते. वह जानते हैं कि उन्हें कैसा खाना और कैसे दिखना है? मैं किसी भी चीज को लेकर इतनी पाबंद नहीं हूं. पापा मुझे रोजाना इंस्पायर करते हैं. मुझे उन्हीं की बदौलत कामयाबी मिली है."

एमजे/एसएफ (वार्ता)