1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉयल्स और चार्जर्स की अहम भिडंत आज

५ अप्रैल २०१०

प्वाइंट्स टेबल में छठे और सातवें स्थान पर पिछड़े राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स आईपीएल 3 में बने रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं. रॉयल्स और चार्जर्स में आज मुक़ाबला होना है जो दोनों के लिए अहम है.

https://p.dw.com/p/MnL5
तस्वीर: AP

राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं और दोनों में से कोई भी टीम अब हार का जोखिम नहीं उठा सकती है. पिछली बार की चैंपियन डेक्कन चार्जर्स लगातार चार मैच हार चुकी है और हार का यह सिलसिला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने के बाद ही शुरू हुआ था.

Bollywoodschauspielerin Shilpa Shetty
तस्वीर: UNI

राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच जीत कर अपनी मज़बूती का संकेत दे रही थी लेकिन उसकी फिर दो हार हुई और वह छठे स्थान पर पहुंच गई. राजस्थान अब सिर्फ़ डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन से ही आगे है. शेन वॉर्न के नेतृत्व में खेलने वाली रॉयल्स की टीम आईपीएल 1 की विजेता भी है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन के आने के बाद माना जा रहा है की टीम और मज़बूत हुई है.

आईपीएल के पहले सीज़न में वॉटसन को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का ख़िताब दिया गया था और उन्होंने इस सीज़न के अपने पहले मैच में ताबड़तोड़ 60 रन की पारी खेली. भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ उनकी बैटिंग काम न आ पाई हो लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी में गहराई है. इससे पहले रॉयल्स की टीम यूसुफ़ पठान के स्ट्रोक प्ले पर ही निर्भर कर रही थी.

डेक्कन चार्जर्स की टीम अपनी ख़राब बल्लेबाज़ी के चलते मुश्किल में घिरी दिखाई दे रही है. बल्लेबाज़ी का चार्ज मुख्य रूप से कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ही संभालते हैं लेकिन उनकी फ़ॉर्म इन दिनों बहुत अच्छी नहीं है. एंड्रयू साइमंड्स भले ही चल रहे हों लेकिन हर्शल गिब्स की विफलता और रोहित शर्मा के प्रदर्शन में स्थायित्व का अभाव टीम को भारी पड़ रहा है.

डेक्कन चार्जर्स की गेंदबाज़ी कभी भी उनका मज़बूत पक्ष नहीं थी और अगर बल्लेबाज़ नहीं चलते हैं तो कम स्कोर वाले लक्ष्य में विपक्षी बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाना मुश्किल हो जाता है. आरपी सिंह अपने रंग में नहीं हैं और चमिंडा वास अपने पुराने दिनों जैसा ख़ौफ़ बल्लेबाज़ों में नहीं पैदा कर पाते. टीम को देखें तो राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर फ़ेवरेट हैं लेकिन अगर गिलक्रिस्ट चल गए तो डेक्कन चार्जर्स अपनी हार का बदला ले सकने में कामयाब रहेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: प्रिया एसेलबोर्न