1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोहित हैं हमारे मिस्टर भरोसेमंद: गिलक्रिस्ट

१७ अप्रैल २०१०

किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर डेक्कन चार्जर्स आईपीएल थ्री की सेमीफ़ाइनल दौड़ में फिर लौट आया है. जीत के बाद डेक्कन चार्जस के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की.

https://p.dw.com/p/MyoV
चौथे नंबर पर डेक्कनतस्वीर: AP

मोहाली को एक और मायूसी देने के बाद एडम गिलक्रस्ट ने रोहित को टीम का मिस्टर भरोसेमंद कहा. गिली के मुताबिक, "वो हमारा मिस्टर भरोसेमंद हैं. लोग कई बार उनकी आलोचना करते हैं लेकिन जब टीम के बाकी खिलाड़ी ढीले होते हैं तो रोहित अच्छा प्रदर्शन करता है. वह ऐसा कई साल से कर रहे हैं."

शुक्रवार को आईपीएल-3 के 51वें मुक़ाबले में रोहित ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 68 रन बनाए और डेक्कन को 5 विकेट से जीत दिलाई. उनकी इस पारी पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुश्किल पिच पर 175 रनों के कठिन लक्ष्य के बावजूद रोहित ने हिम्मत नहीं हारी. कप्तान ने कहा, "हमें निश्चित ही लगा कि हम मैच में हैं." डेक्कन की लगातार चौथी जीत थी और ये पूछने पर कि इस लगातार जीत का राज़ क्या है गिलक्रिस्ट का कहना था, "मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ बहुत सही खेल रहा हूं लेकिन टीम बहुत अच्छा खेल रही है." गिलक्रिस्ट की ही तरह रोहित शर्मा का भी यही कहना था कि उन्हें कभी नहीं लगा कि 175 का लक्ष्य पाया नहीं जा सकता.

Preity Zinta, Ness Wadia, Kapitän des Cricketteams Kumar Sangakara
हार दर हारतस्वीर: UNI

शर्मा ने कहा, "हम जानते थे कि ग्राउंड छोटा है और बल्लेबाज़ी के लिए पिच बहुत अच्छा था. मैं आख़िरी तक डटा रहा और अच्छा खेला जबकि टीम थोड़ी कमज़ोर पड़ रही थी."

उधर आईपीएल के इस सीज़न में नौवीं हार झेलने वाली किंग्स इलेवन के कप्तान कुमार संगकारा अच्छे स्कोर के बावजूद मैच हारने पर थोड़े दुखी दिखाई पड़े. संगकारा ने गेंदबाज़ों को लताड़ लगाते हुए कहा कि, "जब मुकाबला कांटे था तब हमने ज़रूरत से ज़्यादा रन दिए और उन्होंने बहुत अच्छी बैटिंग की."

इसके पहले डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया लेकिन किंग्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के माहेला जयवर्द्धने (93 रन) और कुमार संगकारा (52 रन) के स्कोर के तीन विकेट पर साथ 174 रन बना दिए. इसका करारा जवाब डेक्कन ने दिया और 5 विकेट के नुक़सान पर 178 रन बना कर टीम को जीत हासिल करवाई. रोहित रोहित शर्मा 68 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही डेक्कन चार्जर्स अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. उससे ऊपर मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली ही हैं.

रिपोर्टः पीटीआई आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह