1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंच बॉक्स ने न्यूयॉर्क पुलिस की हवाइयां उड़ाई

८ मई २०१०

दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है. कुछ ऐसा ही हाल फिलहाल अमेरिका का दिखाई देता है. न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वेयर पर विफल बम हमले के बाद पुलिस सकते में है. शुक्रवार को एक लंच बॉक्स ने उसकी परेशानियां और बढ़ा दीं.

https://p.dw.com/p/NJ7N
न्यूयॉर्क टाइम्स स्वायरतस्वीर: AP

शुक्रवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर को एक बार फिर तुरंत ख़ाली करवाया गया जब पुलिस को वहां एक हरे रंग का बैग पड़ा हुआ मिला. एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि यहां कार बम धमाके की विफल कोशिश की गई थी. पुलिस ने इस कार बम को निष्क्रिय कर दिया था. लिहाज़ा हरे बैग ने लाल रंग के साइरन बजा दिए.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बम निरोधी दस्ते यहां तेज़ी से पहुंचे. आनन फानन इलाकें से लोगों को हटा दिया. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया था.

लेकिन जांच के बाद पता लगा कि ब्रॉडवे के पास मिले इस पैकेट में पानी की बोतलें हैं. इसके बाद चेतावनी हटा दी गई. हरे रंग का यह बैग एक कूल बैग था जो शायद कोई वहां भूल गया था.

पिछले शनिवार को टाइम्स स्क्वेयर में ही कार बम को निष्क्रिय किया गया था. इस सिलसिले में पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को ग़िरफ़्तार किया गया है. कुछ लोगों से पाकिस्तान में भी पूछताछ हो रही है. बम हमले की साजिश के बाद से ही टाइम्स स्वायर इलाकें में कारों की आवाजाही रोक दी गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ आभा मोंढे

संपादन: ओ सिंह