1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लक्ष्मण के चमत्कार से मोहाली फतह

५ अक्टूबर २०१०

भारत के वीवीएस लक्ष्मण ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमत्कारी पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. मोहाली टेस्ट में दूसरे छोर पर इशांत शर्मा ने भी लक्ष्मण रेखा खींच दी, जिसे कंगारू गेंदबाज कभी पार नहीं कर पाए.

https://p.dw.com/p/PVXG
लक्ष्मण का ऐतिहासिक कमालतस्वीर: UNI

लक्ष्मण और इशांत ने ऐसे वक्त में पारी को संभाला, जब टीम इंडिया की हार पक्की थी और आठ विकेट सिर्फ 124 रन पर झड़ चुके थे. भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने थे. हालांकि एक तरफ लक्ष्मण टिके हुए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती.

पर लक्ष्मण और इशांत ने तो कमाल ही कर दिया. न सिर्फ विकेटों के गिरने को रोका, बल्कि रनों की एक बड़ी खेप भी तैयार कर दी. सचिन, सहवाग और द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों को काबू कर चुके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास इस जोड़ी का कोई जवाब नहीं दिखा. मेहमान टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग लंच के पहले और बाद हाथ मलते दिखे.

नौवें विकेट की साझीदारी में लक्ष्मण और इशांत ने टीम के लिए 81 रन जोड़ कर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया, तो एक और रोमांचक मोड़ आ गया. इशांत शर्मा आउट हो गए. जमे जमाए बल्लेबाज के आउट होने के बाद ग्राउंड पर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर प्रज्ञान ओझा उतरे. टीम को अभी भी 11 रन की दरकार थी और दूसरी तरफ लक्ष्मण मौजूद थे. भारतीय टीम के लिए कोई एक गेंद जीत और हार तय कर सकती थी.

लेकिन लक्ष्मण ने हिम्मत नहीं हारी और प्रज्ञान ने धैर्य नहीं खोया. आखिरी विकेट की साझीदारी में जरूरी रन बन गए और भारत ने बेहद रोमांचक टेस्ट मैच एक विकेट से जीत लिया. ओझा ने ज्यादा रन तो नहीं बनाए लेकिन शानदार नाबाद पारी खेली.

लक्ष्मण और ऑस्ट्रेलिया की टीम में पुराना नाता है. यह दूसरा मौका है, जब लक्ष्मण ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई है. करीब 10 साल पहले भारत जब कोलकाता के इडेन गार्डेन पर निश्चित हार का सामना कर रहा था, तब लक्ष्मण ने ही 281 रन की ऐतिहासिक पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी. उस मैच को क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्दा टेस्ट मैचों में गिना जाता है. मोहाली टेस्ट में भी जब भारत की हार बिलकुल तय थी, लक्ष्मण के बल्ले ने कमाल कर दिया. इस जीत के साथ ही टेस्ट मैचों में पहले नंबर की टीम भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार