1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कौन कहता है कमजोर हैं लड़कियां

एमजे/आरपी८ जुलाई २०१६

स्पाइस गर्ल्स का 'वॉनाबी' नाम का प्रसिद्ध गाना एक बार फिर नए अवतार में सामने आया है. इस बार महिला अधिकारों से जुड़े और दमदार संदेशों के साथ.

https://p.dw.com/p/1JLte
Großbritanien Spice Girls Union Jack
तस्वीर: Getty Images

बीस साल पहले स्पाइस गर्ल्स का वॉनाबी वीडियो बाजार में आया था और आते ही उसने तहलका मचा दिया था. इस गीत के साथ न सिर्फ स्पाइस गर्ल्स का संगीत के पटल पर उदय हुआ बल्कि उनके गर्ल पॉवर मंत्र का भी. ब्रिटेन की गैर मुनाफा संस्था प्रोजेक्ट एवरीवन ने बीस साल बाद तब के हिट गाने को संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों के प्रचार के लिए इस्तेमाल करने का बीड़ा उठाया और उस गाने को नया अंदाज और अंजाम दिया. प्रोजेक्ट एवरीवन ने इसके लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन के कलाकारों को साथ आने का न्यौता दिया. उन्होंने क्या किया यह इस वीडियो में देखिए.

प्रोजेक्ट एवरीवन के इस प्रोजेक्ट ने न सिर्फ लड़कियों की ताकत दिखाने वाले इस संगीत मंडली को सम्मान दिया है बल्कि उसका इरादा लड़कियों और महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है. प्रोजेक्ट की नई फिल्म में महिलाओं की उन मांगों पर जोर दिया गया है जो वे चाहती हैं, यानी की समाज में बराबरी की जगह. इसमें सभी के लिए शिक्षा और समान काम के लिए समान वेतन के अलावा जबरन शादी और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर रोक शामिल है.

फिल्म को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. इसे सोशल मीडिया के जरिये भी प्रचारित किया जा रहा है. इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इस फिल्म का आयडिया से लेकर प्रोडक्शन तक सब कुछ अपने पेशों में माहिर महिलाओं द्वारा किया गया है. एशिया का प्रतिनिधित्व बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने किया है. प्रोजेक्ट एवरीवन के संस्थापक गेल गैली का कहना है कि इस फिल्म का मकसद विश्व नेताओं को ये संदेश देना है कि वे ग्लोबल लक्ष्यों को पूरा करने में महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दें.