1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़कियों को रिझाने वाला लड़कों का डांस

८ सितम्बर २०१०

लड़कियों को अपनी ओर खींचना है तो सही तरीके से नाचना सीखिए. डिस्को में डांसफ्लोर पर मूनवॉक नहीं, कायदे से हिलाई गई कमर काम आएगी. कम से कम मनोविज्ञानी तो यही सलाह दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/P6Yc
तस्वीर: John Breek

मनोविज्ञानियों ने लड़कों के नाच में उन स्टेप्स को ढूंढ लिया है जो लड़कियों को अपनी तरफ खींचते हैं. कमर और उसके आसपास के हिस्सों का कुछ खास तरीके से हिलाना हसीनाओं के सामने आपकी सेहत, जोश और ताकत के राज खोल देता है.

Symbolbild Popmusik und Disco
कौन सा डांस काम आएगा?

ब्रिटेन में नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निक निवे की टीम ने इन स्टेप्स को ढूंढने के लिए 19 युवाओं को अपनी लैब में कई दिनों तक डिस्को की मशहूर धुनों पर नचाया. इन सब की उम्र 18 से 35 साल के बीच थी और इनमें से किसी ने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली थी. इन्हें चमकीले कपड़े पहना कर नचाया गया और फिर 12 थ्रीडी कैमरों की मदद से इनके मूवमेंट की तस्वीरें उतारी गईं. इस फुटेज को एनिमेटेड तस्वीरों में बदला गया जिसमें ना तो शक्ल नजर आती थी ना ही ये पता चलता था कि वो लड़के हैं या लड़की. बस दिखती थी तो नाचती हुई आकृतियां.

इतनी तैयारी करने के बाद 37 लड़कियों को चुना गया और इसमें भी खास ध्यान रखा गया कि कोई भी समलैंगिक ना हो. इन लड़कियों को बारी-बारी से 15 सेकेंड के विजुअल दिखाकर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले मूवमेंट के बारे में पूछा गया. जवाब से पता चला कि डांस के आठ स्टेप्स ऐसे थे जिन्होंने लड़कियों को सम्मोहित कर लिया.

Jugendliche bei einer Party in Magdeburg
हाथ हिलाना बेकार हैतस्वीर: picture alliance/dpa

लड़कियां जिनके डांस पर मर मिटीं उन्होंने सिर, गला और धड़ को खूब हिलाया था. इसके साथ ही दाहिने घुटने को ज्यादा तेजी से और बायें घुटने के मुकाबले ज्यादा घुमाना भी काम आया. इसके उलट जिन लोगों ने हाथ ज्यादा हिलाकर खुद को शातिर समझा, लड़कियों ने उनकी तरफ से मुंह फेर लिया. कमर के आसपास के हिस्सों की तेजी का हाथ के हिलने से कोई मुकाबला नहीं.

रिसर्च करने वाले निक नेव का कहना है "हमने ये पता लगा लिया है कि लड़कों को परखते समय लड़कियों की निगाहें कहां टिकी होती हैं. उन खास हिस्सों के बेहतर इस्तेमाल के तरीके खोजकर लड़के डांसफ्लोर पर लड़कियों को आकर्षित करने का फॉर्मूला हासिल कर सकते हैं." रिसर्च के नतीजे पुराने रिसर्च से भी मेल खाते हैं जिनमें पता चला था कि लड़कियों को अपने पार्टनर की मर्दानगी, जोश और बढ़िया सेहत सदा से लुभाती रही है. नेव का कहना है कि गर्दन, कंधे और कमर में हुई हलचल से लड़कों की ताकत, लोच, और चंचलता का प्रमाण मिल जाता है जिसकी लड़कियां भूखी होती हैं. नेव की मानें तो डांस से सिर्फ संस्कृति ही नहीं पूरी बायोलॉजी भी सामने आ जाती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें