1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़खड़ाई भारतीय पारी धड़ाधड़ गिरे विकेट

२५ अगस्त २०१०

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम वनडे में भारतीय पारी शुरुआती झटकों में घिरती नजर आ रही है. सहवाग के अलावा अभी तक कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया है. युवराज सिंह भी महज छह रन बनाकर आउट हुए.

https://p.dw.com/p/OvWU
तस्वीर: AP

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मुश्किलों में घिरता दिख रहा है.13 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के खाते में अभी बस 66 रन ही जुड़ पाए हैं. पहले ही ओवर में मिल्स की तीसरी गेंद पर मुरली कार्तिक हॉपकिन्स के हाथों लपक लिए गए. तब टीम का अभी खाता भी नहीं खुला था.

इसके बाद विराट कोहली भी साउथी की गेंद पर हॉपकिन्स को अपना कैच थमा बैठे. टीम इंडिया का स्कोर तब 22 पर ही पहुंचा था. इसके बाद सहवाग ने संभल कर खेलना शुरू किया दूसरे छोर से उनका साथ निभा रहे थे युवराज सिंह. लेकिन ये जोड़ी भी ज्यादा देर नहीं टिकी और महज छह रन के स्कोर पर युवराज भी हॉपकिन्स के हाथों लपक लिए गए. युवराज के बाद आए सुरेश रैना भी महज एक रन बनाकर आउट हो गए.

इस बीच सहवाग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है लेकिन जिस तरह से दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हैं उसे देखते हुये 200 का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल लग रहा है. 15 ओवर खत्म हो चुके हैं टीम का स्कोर है 83 और चार खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. मैदान पर हैं सहवाग और धोनी. सीरीज़ के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का ये मैच जीतना जरूरी है.

रिपोर्टः एजेंसिया/ एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें