1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लागार्द दोषी, लेकिन सजा से बचीं

१९ दिसम्बर २०१६

फ्रांसीसी जजों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख लागार्द को देश की वित्त मंत्री के रूप में लापरवाही का दोषी पाया है. उन्होंने सरकारी हर्जाने के भुगतान के मामले में फैसले को चुनौती देने में कोताही की.

https://p.dw.com/p/2UY3O
Frankreich IMF-Vorsitzender Christine Lagarde vor Gericht
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. N. Guillo

अदालत ने क्रिस्टीने लागार्द को बिजनेस टायकून बैर्नार्ड तापी को हर्जाने के भुगतान के खिलाफ कदम न उठाने में उनकी लापरवाही के लिए सजा न देने का फैसला किया. इस फैसले के बारे में अदालत की मुख्य जज मार्टीन राक्ट मादो ने कहा, "वैश्विक वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि पर ध्यान दिया जाना चाहिए जिसमें मैडम लागार्द उलझी थीं." उन्होंने अपने फैसले के लिए लागार्द की अच्छी छवि और अंतरराष्ट्रीय रुतबे की भी दलील दी. इस मामले में लागार्द को एक साल तक की कैद की सजा हो सकती थी.

लागार्द को भले ही कोई सजा नहीं दी गई हो, लेकिन इस फैसले के राजनीतिक नतीजे हो सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में नेतृत्व के बारे में बहस छिड़ सकती है. मुद्रा कोष के प्रवक्ता गैरी राइस ने फ्रांसीसी अदालत का फैसला आने के बाद कहा है कि जल्द ही फैसले पर विचार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक मंडल की बैठक होगी. लागार्द अदालत के फैसले का इंतजार किए बिना पेरिस से वाशिंगटन के लिए रवाना हो गईं. लागार्द के वकील ने कहा है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. 

यह मामला 2008 में बिजनेसमैन बैर्नार्ड तापी के 40 करोड़ यूरो के भुगतान का था. यह राशि उन्हें 1992 में अदिदास कंपनी के शेयरों की बिक्री में हुए घाटे के हर्जाने के रूप में दी गई थी. तापी का कहना था कि उन्हें तत्कालीन सरकारी संस्थान क्रेडिट लियोनेस द्वारा दबाव डालकर अपने शेयर मूल्य से कम कीमत पर बेचने को मजबूर किया गया था. दिसंबर 2015 में तापी को यह रकम वापस करने का फैसला सुनाया गया.

पांच साल पहले लागार्द के पूर्वगामी डोमिनिक स्ट्रॉस कान को एक सेक्स कांड के कारण अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.

देखिए फ्रांसीसी नेताओं के अफेयर

60 वर्षीया क्रिस्टीने लागार्द प्रशिक्षित वकील हैं और पूर्व प्रानमंत्री डोमिनिक दे विलपाँ द्वारा फ्रांसीसी राजनीति में लाए जाने से पहले शिकागो में एक लॉ फर्म चलाती थीं. अँतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख बनने के बाद उनकी गिनती अक्सर दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में होती रही है. 2016 में फोर्ब्स की अंतरराषट्रीय सूची में वे छठे स्थान पर हैं. 2009 में फाइनैंशियल टाइम्स ने उन्हें यूरोपीय संघ का सर्वोत्तम वित्त मंत्री चुना था. 2008 के वित्तीय संकट के दौरान उन्होंने समन्वित यूरोपीय कदम के लिए कामयाब प्रयास किया था. वे जी-7 देशों की पहली महिला वित्त मंत्री रही हैं.

एमजे/एके (रॉयटर्स, डीपीए)