1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के लिए फिट

२० मई २०१४

बीमार कप्तान फिलिप लाम और विश्वस्तरीय गोलकीपर मानुएल नॉयर बुधवार से जर्मनी के वर्ल्ड कप ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. क्लब बायर्न म्यूनिख ने कहा है कि जर्मन कप फाइनल के दौरान चोट खाने के बावजूद दोनों खिलाड़ी फिट होंगे.

https://p.dw.com/p/1C2iZ
FC Bayern München Manuel Neuer Welttorhüter
तस्वीर: Karim Jaafar/AFP/Getty Images

सोमवार को टीम के डॉक्टर ने दोनों खिलाड़ियों की जांच की और पाया कि लाम को टखने में चोट लगी है लेकिन लिगामेंट को नुकसान नहीं पहुंचा है. चोट के कारण वे अगले पांच से सात दिनों तक ट्रेनिंग करने की हालत में नहीं होंगे. नॉयर को कंधे के जोड़ के लिगामेंट में चोट लगी है. उन्हें कंधे को आराम देने के लिए पट्टी बांधी गई है और ट्रेनिंग में कमी लानी होगी.

सोमवार को डॉक्टरी जांच के बाद बायर्न ने एक बयान में कहा, "ब्राजील में होने वाला वर्ल्ड कप न तो लाम के लिए और न ही नॉयर के लिए खतरे में है." दोनों खिलाड़ियों को शनिवार को बर्लिन में हुए जर्मन कप के फाइनल में चोट लग गई थी. लाम को चोट लगने के बाद मैदान से हटा लिया गया था जबकि नॉयर ने चोट के बावदूद मैच पूरा किया. इस मैच में म्यूनिख ने डॉर्टमुंड को 2-0 से हराया.

लेकिन बायर्न के तीसरे खिलाड़ी सेबास्टियान श्वाइनश्टाइगर भी टीम के लिए चिंता का विषय हैं. चोट के कारण वे बर्लिन में जर्मन कप का फाइनल नहीं खेल पाए. बायर्न म्यूनिख के बयान में उनके बारे में कुछ नहीं कहा गया है जिन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन पिछली रिपोर्टों के अनुसार चोट गंभीर नहीं है.

क्लोजे और केदिरा भी

लाजियो के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर मिरोश्लाव क्लोजे अभी भी पूरी तरह से फिट होने की कोशिश में लगे हुए हैं, जबकि रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले सामी केदिरा लिगामेंट की चोट के बाद छह महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद सिर्फ दो मैच खेल पाए हैं और अब तक कोई भी मैच पूरे समय तक नहीं खेले हैं.

ये सब जर्मन राष्ट्रीय टीम के चोटी के खिलाड़ी हैं, जिन्हें ब्राजील में अगले महीने से हो रहे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इतने खिलाड़ियों का चोटिल होना जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव के लिए परेशानी की वजह है. अपने ग्रुप में जर्मनी का मुकाबला पुर्तगाल, घाना और अमेरिका की टीमों से है.

योआखिम लोएव बुधवार को अपनी 27 सदस्यों वाली टीम को उत्तरी इटली के कैंप में दस दिनों की ट्रेनिंग के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. 7 जून को ब्राजील के लिए रवाना होने से पहले जर्मन टीम 1 जून को कैमरून के साथ और 6 जून को अर्मेनिया के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी. 23 सदस्यों वाली अंतिम टीम की घोषणा कैमरून मैच के बाद होगी.

ग्रुप स्तर पर जर्मनी का पहला मैच पुर्तगाल के खिलाफ 16 जून को सल्वाडोर में होगा, जबकि अपना दूसरा मैच वह 21 जून को फोर्टालेजा में घाना के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप का तीसरा और अंतिम मैच 26 जून को रेसिफ में अमेरिका के खिलाफ होगा.

एमजेआईबी (डीपीए, एपी)