1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लालू बनेंगे चीफ मिनिस्टर

३१ अक्टूबर २०१०

बिहार चुनाव में एक ही आदमी है जो मुख्यमंत्री बनने का दावा ऐसे जोर शोर से कर सकता है मानो नतीजे आ ही गए हों. लालू यादव का कहना है कि उनकी जीत तो हो चुकी है बस सर्टिफिकेट मिलना बाकी है.

https://p.dw.com/p/Puqf
तस्वीर: UNI

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि 24 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वह मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. लालू यादव को पूरा यकीन है कि वह मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरा देंगे.

Der Vorsitzende der indischen Partei RJD
तस्वीर: UNI

लालू यादव का राष्ट्रीय जनता दल राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. लालू इस गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं और उन्हें कुर्सी हासिल करने का पूरा यकीन है. रविवार को एक चुनाव रैली में उन्होंने अपने इस दावे की ताल ठोकी. उन्होंने कहा, "अब तक जिन सीटों पर चुनाव हुए हैं वहां आरजेडी-एलजेपी गठबंधन को बड़ी जीत हासिल होगी. अगले दौर में जहां चुनाव हैं वहां भी यही उम्मीद है कि हमें ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी."

बिहार में तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है और सोमवार को चौथे दौर का मतदान होगा. लालू अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने कहा, "हमारी जीत तो निश्चित हो चुकी है और अब नतीजे आने की औपचारिकता बाकी है. इस औपचारिकता की जरूरत इसलिए है ताकि मेरे हाथ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए सर्टिफिकेट दिया जा सकेगा. तब मैं नीतीश कुमार को हटाकर 24 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल लूंगा."

चौथे दौर में 42 सीटों के लिए मतदान होना है. इनमें से 14 सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों की हैं. इस दौर में 10 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के पास वोटिंग का अधिकार है. ये मतदाता 568 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 58 महिलाएं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें