1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिपस्टिक लगाने की प्रतियोगिता की जांच होगी

२९ अक्टूबर २०१०

आईआईटी रुड़की में आयोजित एक प्रतियोगिता पर भारी विवाद हो गया है और सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की यह प्रतियोगिता उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को सख्त नागवार गुजरी है.

https://p.dw.com/p/PuBm
तस्वीर: AP

प्रतियोगिता गुरुवार को हुई. आईआईटी में थॉम्सो 10 नाम का एक उत्सव आयोजित किया गया. इस उत्सव में एक प्रतियोगिता लिपस्टिक लगाने की थी. लेकिन इसमें लिपस्टिक लड़कों को लगानी थी और वह भी लड़कियों के होठों पर. इसका तरीका भी कुछ अजीब ही रखा गया. लड़के अपने होठों में लिपस्टिक दबाकर उसे लड़कियों के होठों पर लगा रहे थे.

इस प्रतियोगिता पर दक्षिणपंथी संगठनों ने हंगामा कर दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों ने कैंपस में जमकर हंगामा किया और इसे अश्लील बताते हुए संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने संस्थान के डीन का पुतला भी जलाया.

एबीवीपी के सचिव राज सिंह पुंडीर ने कहा, "हम इस घटना की निंदा करते हैं. अगर इस मामले में मैनेजमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हम आईआईटी रुड़की के गेट पर ताला लगा देंगे."

इस बीच राज्य सरकार ने जांच शुरू कर दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा, "हम इस राज्य में किसी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे." हालांकि पुलिस विभाग ने कहा है कि उन्हें किसी तरह की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार