1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में विमान हादसाः 104 की मौत

१२ मई २०१०

अफ्रीकी देश लीबिया में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. इसमें सवार सभी 104 लोगों के मारे जाने का अंदेशा है. हालांकि आठ साल का एक बच्चा हादसे के बावजूद सही सलामत बच गया.

https://p.dw.com/p/NLpB
तस्वीर: AP

अल अरबिया समाचार चैनल ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि विमान में 105 लोग सवार थे और सिर्फ एक बच्चा ही बच पाया है. इटली की समाचार एजेंसी अनसा का कहना है कि यह विमान लीबिया की विमान कंपनी अफ्रीकिया एयरवेज का था और लैंडिंग के वक्त ही हादसे का शिकार हो गया.

अनसा का कहना है कि यह विमान दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग शहर से आ रहा था और इसमें मुसाफिर और चालक दल मिला कर 105 लोग सवार थे. यह तड़के त्रिपोली के हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उधर, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता का कहना है कि इस विमान ने मंगलवार देर शाम जोहानेसबर्ग से उड़ान भरी थी लेकिन इसके बाद से यह गुम हो गया था. नोमफानेलो कोटा ने बताया, "हमें पता था कि एक विमान लापता है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. यह पिछली रात जोहानेसबर्ग से रवाना हुआ था. यह लीबिया जा रहा था. हमें इसके बाद नहीं पता कि विमान का क्या हुआ."

Airbus A380 Probefahrt
एयरबस का विमानतस्वीर: AP

समाचार एजेंसी एएफपी ने रिपोर्ट दी है कि विमान में 94 मुसाफिर और चालक दल के 11 लोग सवार थे. अफ्रीकिया एयरवेज का यह विमान त्रिपोली में सुबह छह बजे लैंड करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की वजह का अभी पक्के तौर पर पता नहीं लग पाया है. अफ्रीकिया एयरवेज ने भी हादसे की पुष्टि कर दी है. एयरवेज ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह एयरबस विमानों का इस्तेमाल करती है.

वेबसाइट पर सूचना लगी है, "अफ्रीकिया एयरवेज इस बात की पुष्टि करती है कि हमारा विमान 8यू771 त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया. अभी हमें मारे गए या जख्मी लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं है. हमारी जानकारी के मुताबिक विमान में 93 यात्री और चालक दल के 11 लोग सवार थे. तलाशी और राहत का काम शुरू कर दिया गया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा