1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेवरकूजेन के कोच होंगे रोजर श्मिट

२६ अप्रैल २०१४

टॉप फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के चोटी के क्लब बायर लेवरकूजेन ने रोजर श्मिट को अगले सीजन के लिए अपना कोच नियुक्त किया है. श्मिट इस समय रेडबुल जाल्सबुर्ग के कोच हैं और लेवरकूजेन के अंतरिम कोच साशा लेवांडोव्स्की की जगह लेंगे.

https://p.dw.com/p/1Bod0
Roger Schmidt
तस्वीर: AFP/Getty Images

रोजर श्मिट को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है और वे जुलाई से अपना काम संभालेंगे. 47 वर्षीय श्मिट ने अभी अभी अपने क्लब को ऑस्ट्रिया का लीग टाइटल जितवाया है. जाल्सबुर्ग क्लब ने हाल ही में उनका कॉन्ट्रैक्ट 2016 तक बढ़ा दिया था. उनके कॉन्ट्रैक्ट की एक धारा यह थी कि 13 लाख यूरो की फीस चुका कर वे क्लब छोड़ सकते हैं. रोजर श्मिट को जर्मनी में टॉप लीग के बुंडेसलीगा क्लबों के प्रशिक्षण का कोई अनुभव नहीं है, हालांकि वे 2011 से 2012 के बीच सेकंड डिवीजन के क्लब पाडरबॉर्न के कोच रह चुके हैं.

बुंडेसलीगा की तालिका में चौथे स्थान पर चल रहे लेवरकूजेन को उम्मीद है कि वह चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. इस महीने के शुरू में उसने विफल हो रहे कोच सामी हिपिया को हटाकर लेवांडोव्स्की को अंतरिम कोच बनाया है. 2012 से 2013 के बीच हिपिया के साथ संयुक्त कोच रहे लेवांडोव्स्की इस सीजन के अंत तक टीम का नेतृत्व करेंगे और उसके बाद क्लब के यूथ टीम में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

लेवरकूजेन के स्पोर्ट डाइरेक्टर रूडी फोएलर ने रोजर श्मिट की नियुक्ति पर कहा, "हमने बाजार की गहनता के साथ हवा ली और अपनी बातचीत में बहुत जल्द रोजर श्मिट पर सहमत हुए." जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे फोएलर का कहना है कि उनके खेलने का ढंग बायर लेवरकूजेन के साथ फिट बैठता है. क्लब के मुख्य कार्यकारी ने रोजर श्मिट की तारीफ करते हुए कहा है कि वे आक्रामक, तेज और आकर्षक हमले वाले खेल के समर्थक हैं.

एमजे/आईबी (डीपीए)