1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेह के लिए सवा सौ करोड़ रुपये का पैकेज

१७ अगस्त २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लेह में बादल फटने से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए 125 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है. उन्होंने लेहवासियों को ढाई महीने के भीतर नुकसान की भरपाई कर देने का भरोसा दिलाया.

https://p.dw.com/p/OpeJ
तस्वीर: AP

मनमोहन सिंह लद्दाख क्षेत्र में इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत एवं पुर्नवास कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर लेह गए थे. राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों के लिए 125 करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया. यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी गई है.

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी की भेंट चढे़ मकान, अस्तपाल, स्कूल और सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. बिजली की बहाली सहित सभी कामों को इस साल सर्दी शुरू होने से पहले ढाई महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने चोगलामसर गांव में चल रहे राहत शिविर का भी दौरा किया. हताहतों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद में पैसे की कोई समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा "इस आपदा में कई जानें गईं, जो अपूर्णीय क्षति है, लेकिन केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सभी संभव उपाय करेगी." उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि राहत कार्य पूरा होने पर वह इसका जायजा लेने के लिए फिर से लेह आएंगे.

प्रधानमंत्री सिंह के साथ लेह के दौरे पर केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी के जम्मू कश्मीर राज्य प्रमुख सैफुद्दीन सोज भी थे. गत छह अगस्त की रात में बादल फटने से लेह में आई भीषण बाढ़ में लगभग 200 लोग मारे गए और 400 घायल हुए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें