1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वकील से होगी जॉर्ज क्लूनी की शादी

२९ अप्रैल २०१४

पिछले बीस सालों से हॉलीवुड के सबसे काबिल कुंवारे माने जाने वाले एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने भी सगाई कर ली. लंदन की एक लॉ फर्म में काम करने वाली अमल अलामुद्दीन के साथियों ने सार्वजनिक रूप से उन्हें क्लूनी से सगाई की बधाई दी.

https://p.dw.com/p/1Bqyy
तस्वीर: Getty Images

36 साल की अलामुद्दीन ब्रिेटेन की एक वकील हैं जो अब 52 साल के क्लूनी से शादी करने जा रही हैं. 1989 से लेकर 1993 तक टालिया बालसम नाम की अभिनेत्री क्लूनी की पत्नी रहीं. उनसे अलग होने के बाद से अब तक क्लूनी के साथ कई महिलाओं के संबंधों की खबर आती रही है. इस लिस्ट में ब्रिटिश मॉडल लीस स्नोडेन, इटली की अदाकारा इसाबेला कनालिस से लेकर प्रोफेशनल रेस्लर स्टेसी काइब्लर का नाम भी शामिल है.

पिछले साल तक क्लूनी दोबारा शादी के विकल्प को नकारते रहे. इसी साल की शुरूआत में एक ब्रिटिश अखबार 'द एक्सप्रेस' से बातचीत में उन्होंने कहा था, "मैं कहता रहता हूं कि मैं दोबारा शादी नहीं करूंगा और ना ही बच्चे, लेकिन लोग मेरा विश्वास ही नहीं करना चाहते." क्लूनी ने कभी दोबारा शादी ना करने की बात पर मिशेल फाइफर से एक लाख डॉलर की शर्त भी लगाई हुई थी.

कौन हैं अलामुद्दीन

बेरूत में पैदा हुई और प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी अलामुद्दीन ब्रिटेन की एक मशहूर लॉ फर्म में काम करती हैं. उनके क्लाइंट्स में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान भी शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने सीरिया मामले पर सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको को जेल से रिहा कराने की कोशिश की. उनके महत्वपूर्ण क्लाइंट्स की सूची यहां खत्म नहीं होती. अलामुद्दीन विकिलीक्स के संस्थापक जूलियान असांज को स्वीडन भेजे जाने के मामले पर उनकी कानूनी प्रतिनिधि भी रहीं.

दशकों से लाखों सिनेप्रेमियों की पसंद रहे क्लूनी हाल ही में आई 'ग्रैविटी' और 'मॉन्यूमेंट्स मेन' जैसी फिल्मों के साथ आज भी हॉलीवुड के चहेते एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बने हुए हैं. फिल्मों के अलावा क्लूनी अंतरराष्ट्रीय मामलों और मानवाधिकार संबंधी मुद्दों में अपनी गहरी दिलचस्पी के लिए भी जाने जाते हैं. सूडान और दक्षिण सूडान के बीच चले आ रहे गहरे मतभेदों के चलते वहां हो रहे मानवाधिकारों के हनन की तरफ ध्यान दिलाने के लिए भी क्लूनी ने काम किया है.

George Clooney
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्लूनी और अलामुद्दीन को पिछले साल से कई बार साथ देखा गया और उनकी तस्वीरें आती रहीं. पीपल पत्रिका ने खबर दी थी कि पिछले हफ्ते एक रेस्तरां में अलामुद्दीन की उंगली पर एक काफी बड़ी अंगूठी दिखाई दी, जिसे क्लूनी की दी हुई सगाई की अंगूठी माना जा रहा है. क्लूनी के प्रवक्ता ने अभी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आरआर/आईबी (एपी, रॉयटर्स)