1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वनडे में सचिन, भज्जी, वीरू के बिना उतरेगा भारत

१३ अक्टूबर २०१०

आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस बात से राहत महसूस कर सकते हैं कि भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में न तो सचिन होंगे और न हरभजन. सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और हरभजन सिंह को आराम दिया गया है जबकि वीरेंद्र सहवाग अनफिट हैं.

https://p.dw.com/p/Pcxv
तस्वीर: AP

क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर वीरेंद्र सहवाग के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन समझा जाता है कि उनके कंधे की समस्या का इलाज हो रहा है. गौतम गंभीर भी फिलहाल फिट नहीं हैं इसलिए चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज के रूप में मुरली विजय को टीम में शामिल किया है. बल्लेबाज शिखर धवन 14 सदस्यों वाली टीम में शामिल इकलौते नए खिलाड़ी हैं.

Harbhajan Singh Cricket Indien
तस्वीर: APImages

17 अक्टूबर से कोच्ची में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में फिटनेस की समस्या से जूझ रहे ईशान्त शर्मा भी नहीं होंगे. इसके अलावा प्रज्ञान ओझा को भी आराम दिया गया है. इसी साल मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज आर विनय कुमार की वापसी हुई है. विनय, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार के साथ तेज गेंदबाजों की फौज का हिस्सा होंगे.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छठी बार दोहरा शतक बनाने वाले सचिन ने इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्वालियर में हुए वन डे मैच के बाद कोई वनडे नहीं खेला है. 37 साल के सचिन ने इसी वनडे मैच में पहला दोहरा शतक लगाया और ऐसा करिश्मा दिखाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने चयनकर्ताओं की बैठक के बाद बताया कि सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा को आराम दिया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि वीरेंद्र सहवाग, ईशान्त शर्मा और गौतम गंभीर का इलाज चल रहा है जिस वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर किए गए युवराज सिंह को वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिल गया है. खिलाड़ियों के अनफिट होने का फायदा नए बल्लेबाज शिखर धवन को मिला है. 24 साल के दिल्ली के बल्लेबाज शिखर ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.79 के औसत से अब तक 3526 रन बनाए हैं.

टीम में विकेटकीपर के रूप में केवल महेंद्र सिंह धोनी ही मौजूद हैं दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

पूरी टीम इस तरह से हैः

महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, सौरभ तिवारी, आर आश्विन, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें