1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्मा बोले, मैं बेकसूर, बाकी दोषी

१२ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारी भ्रष्टाचार की खबरों के बीच आयोजन समिति के महानिदेशक वीके वर्मा ने दावा किया है कि लंदन में क्वीन बेटन रिले के आयोजन में उनका कोई हाथ नहीं था और इस दौरान की अनियमितता दूसरे अफसरों ने की.

https://p.dw.com/p/OlkR
तस्वीर: UNI

उस वक्त जो कुछ भी हुआ, वर्मा ने उसके लिए मुख्य तौर पर टीएस दरबारी और संजय महेंद्रू को जिम्मेदार ठहराया. इन दोनों अफसरों पर पहले ही गाज गिर चुकी है और दरबारी को तो बर्खास्त भी कर दिया गया है.

आयोजन समिति के महानिदेशक (वित्त) वर्मा ने कहा, "दरबारी और महेंद्रू पर ही पूरे प्रोजेक्ट का जिम्मा था. वे भी डायरेक्टर जनरल के स्तर के अधिकारी थे. उन्होंने ही एएम फिल्म्स के साथ मिल कर आयोजन कराया. उन्होंने ही सभी चीजों को तय किया और प्राथमिक रूप से उन्हीं की जिम्मेदारी बनती है. मैं लंदन में नहीं था. मैं उसमें किसी तरह शामिल नहीं रहा."

वर्मा ने आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी का भी बचाव किया और कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स कोई एक व्यक्ति नहीं करा रहा है. उन्होंने कहा, "कलमाड़ी अध्यक्ष हैं लेकिन सिर्फ वही इसे नहीं चला रहे हैं. सभी बड़े ठेके एक्जीक्यूटिव बोर्ड के पास भेजे गए हैं, कलमाड़ी के पास नहीं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम