1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"वर्ल्ड कप में हार पर रिपोर्ट के बाद कार्रवाई"

१२ मई २०१०

वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई टीम प्रबंधन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. बोर्ड ने कहा कि कोई कदम उठाने से पहले वह इस रिपोर्ट को देखना चाहेगा. धोनी की टीम टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/NM9M
तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि धोनी और उनकी टीम ने अपेक्षा से कहीं बदतर प्रदर्शन किया और टीम ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. शुक्ला ने कहा, "टीम ने बोर्ड की उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया. कुल मिला कर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा."

शुक्ला ने कहा कि टीम प्रबंधन से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है और सुधार के लिए कदम उठाए जा सकते हैं. मंगलवार को भारत श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार गया और इसके साथ ही वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 के मुकाबले से भी बाहर हो गया. भारत ने सुपर 8 के अपने तीनों मैच गंवा दिए. पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर वेस्ट इंडीज और आखिर में श्रीलंका ने भारत को धूल चटा दी.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
पिट गई टीम इंडियातस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के दौरान भारत का प्रदर्शन बेहद फीका रहा और धोनी का कहना है कि आईपीएल मैचों के बाद की पार्टियों ने टीम पर असर डाला, जिसकी वजह से टीम हार गई. हालांकि शुक्ला का कहना है कि आईपीएल का टीम के खराब प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है.

बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर हमेशा बहुत व्यस्त रहता है. लगातार मैच होते रहते हैं. लगातार टूर्नामेंट होते रहते हैं. अभी आगे भी दो तीन टूर्नामेंट आने वाले हैं. इसलिए हम ऐसा नहीं कह सकते कि आईपीएल से कुछ असर पड़ा."

शुक्ला का कहना है कि इसके अलावा टीम में कई रिजर्व खिलाड़ी हैं. वह कहते हैं, "हमने अच्छे खिलाड़ियों को जमा किया है. अगर कोई खिलाड़ी फिट नहीं महसूस कर रहा है, तो बीसीसीआई ने हमेशा उनसे कहा है कि वे बोर्ड को भरोसे में लेकर छुट्टी ले सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि यह कोई वजह है."

शुक्ला ने धोनी के किसी बयान पर टिप्पणी नहीं की और कहा कि अभी उन्होंने नहीं देखा है कि धोनी ने क्या कहा है. 2007 में पहला ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. पिछले साल भी लगभग ऐसा ही खराब प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा