1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप 2011 क्रिकेट के टिकट कल से

३१ मई २०१०

क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले यानी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के टिकट कल एक जून से बिकने शुरू हो जाएंगे. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इसका एलान किया. जल्द ही साइट पर टिकट खरीदने का लिंक मौजूद होगा.

https://p.dw.com/p/Ndgv

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार एक जून को भारतीय समय से दोपहर एक बजे शुरू हो जाएगी. 10वें विश्व कप का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से शुरू होगा और यह मुकाबला दो अप्रैल तक चलेगा. फाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट खरीदने के लिए जरूरी शर्तों और नियम कायदों का एलान कर दिया है. हालांकि टिकट खरीदने का लिंक अभी पब्लिश नहीं किया गया है.

इसे एक जून को ही जारी किया जाएगा.

अगले साल का वनडे वर्ल्ड कप भारतीय उप महाद्वीप में खेला जाना है और इसके लिए मंगलवार को मुंबई में वर्ल्ड कप 2011 की केंद्रीय प्रबंधन समिति की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता आईसीसी के अगले अध्यक्ष चुने जा चुके शरद पवार करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के निदेशक रत्नाकर शेट्टी और शरद पवार सहित बड़े अफसरों की बैठक के बाद आईसीसी के सीईओ हारून लोगार्ट मीडिया को संबोधित करेंगे.

इस बैठक में बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका को मिल कर अगले साल का क्रिकेट विश्व कप आयोजित करना है. पहले इस कार्यक्रम में पाकिस्तान भी शामिल था. लेकिन वहां श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर कातिलाना हमले के बाद उससे मेजबानी छीन ली गई. पाकिस्तान में इन दिनों कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार