1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड चैंपिनशिप के तीसरे दौर में पहुंची साइना

२६ अगस्त २०१०

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल वर्ल्ड चैपिंयनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची. चीन की नई खिलाड़ी हुआन चेन ने साइना को कड़ी टक्कर दी. लेकिन साइना ने चैंपियन की तरह वापसी की और मैच जीत लिया.

https://p.dw.com/p/OwaV
तस्वीर: UNI

पैरिस में खेली जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त चीन की हुआन चेन का सामना विश्व की नंबर दो खिलाड़ी साइना नेहवाल से हुआ. खेल प्रेमियों को एकतरफा मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन चेन ने ऐसा होने नहीं दिया. पहला गेम ही चेन ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने साइना को 20-22 से हरा दिया.

लेकिन इसके बाद भारतीय स्टार ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने बाकी के दो गेमों को एकतरफा बना दिया. सानिया ने सटासट शॉट्स लगाए और दूसरा गेम 21-15 से जीत लिया. तीसरे गेम में तो उनका खेल और निखरा और स्कोर 22-8 रहा. जीत के साथ ही साइना चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.

मैच के बाद साइना ने कहा, ''मैंने पिछले सात हफ्ते से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है. ऐसे में मैं थोड़ा घबराई हुई थी. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप है इसलिए घबराहट और बढ़ गई थी. मैं जानती हूं कि इस मैच का पहला गेम थोड़ा टाइट रहा. ये अक्सर होता है जब आप वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलते हैं. मैं पहले गेम को जीत सकती थी, मैं आगे भी थी लेकिन इस खेल में अक्सर ऐसे क्षण देखने पड़ते हैं.''

18 साल की साइना वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है. इस साल वह अब तक लगातार तीन बड़े बैडमिंटन खिताब जीत चुकी है. साइना के मुताबिक जिस ढंग से उन्होंने मैच में वापसी की उससे उन्हें काफी खुशी हुई है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उ भ