1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वही दिन, वही महीना, वही सालः तीन बच्चे, तीन साल

१६ अक्टूबर २०१०

कुछ लोगों की जन्मतिथि बड़ी जादुई सी लगती है. मसलन 8/8/8, 9/9/9 या 10/10/10. अमेरिका के एक दंपत्ति की तीनों संतानें ऐसी ही जन्मतिथियों वाली हैं. पत्रकार पूछ रहे हैं कि क्या 11/11/11 को उनका चौथा बच्चा होगा.

https://p.dw.com/p/Pfkp
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

36 साल की बार्बी सोपर 8 अगस्त 2008 को यानी 8/8/8 को पहली बार मां बनीं. दूसरा बच्चा 9 सितंबर 2009 यानी 9/9/9 को हुआ. आखिर में इसी महीने की 10 तारीख को उन्होंने एक बिटिया को जन्म दिया. इसकी जन्मतिथि भी 10/10/10 है. इसका मतलब है कि उनके सभी बच्चों की उम्र में ठीक 364 दिन का फर्क है.

तीसरे बच्चे के जन्म से पहले सोपर और उनके पति चैड ने डॉक्टरों से सलाह मशविरा किया और पूछा कि क्या वह पसंदीदा जन्मतिथि चुन सकते हैं. डॉक्टरों ने पहले इससे इनकार कर दिया. बाद में मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों को लगा कि यह मुमकिन है. डॉक्टर एंड्रयू स्लुटन कहते हैं, ''एक वक्त पर करीबन गर्भवती होने के 20 हफ्ते बाद हमने तय किया कि जल्द डिलीवरी के लिए कौन सी तिथि सही रहेगी.'' वैसे सोपर की डिलीवरी डेट चार नवंबर की थी.

लेकिन दस अक्तूबर को डिलीवरी होने से सोपर परिवार सुर्खियों में आ गया. सोपर कहती हैं, ''इसमें सभी का योगदान है.'' पत्रकार अब ये भी पूछने लगे हैं कि क्या वह अगले साल 11 नंवबर को यानी 11/11/11 को फिर से मां बनना चाहेंगी. इसके जवाब में सोपर कहती हैं, ''बिल्कुल नहीं. हम तीन बच्चे चाहते थे और हमें खुशी हैं कि हमारे तीन बच्चे हैं.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें