1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक पेड़ पर 40 तरह के फल

२३ सितम्बर २०१५

क्या वाकई ऐसा संभव है? आपके दिमाग में भी यही सवाल आया होगा. लेकिन ऐसा कर दिखाया है प्रोफेसर सैम वैन आकेन ने. देखिए वीडियो.

https://p.dw.com/p/1GbjE
Pfirsich
तस्वीर: CC BY-SA 3.0/Sage Ross

सबसे पहला सवाल दिमाग में यही आता है कि ऐसा संभव हुआ कैसे? बेशक इसके पीछे एक खास तरकीब लगाई गई है. न्यूयॉर्क स्थित सीराक्यूस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कलाकार सैम वैन आकेन इस तरह के पेड़ों को तैयार करने के लिए चिप ग्राफ्टिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. उनके इस पेड़ पर 40 अलग अलग तरह के गुठली वाले फल उगते हैं.

उन्होंने ग्राफ्टिंग की प्रक्रिया में एक ऐसे पेड़ की टहनी काटी जिस पर कली लगी हो और फिर उसे एक अन्य पेड़ की शाखा से जोड़ दिया. जोड़े की जगह को तब तक टेप लगाकर रखा जब तक दोनों सिरे एक दूसरे से जुड़ नहीं गए. देखते देखते यह कली इस नई शाखा पर पनपने लगी. कई सालों में उन्होंने धीरे धीरे इसी पेड़ की अलग अलग शाखों पर विभिन्न कलियों वाली टहनियां जोड़ दीं. बसंत ऋतु में पेड़ की टहनियों पर गुलाबी और बैंगनी रंगों के फूल एक साथ दिखते हैं और गर्मियां आने पर धीरे धीरे अलग अलग फल सामने आने लगते हैं. उन्होंने इस तरह के एक दर्जन से ज्यादा पेड़ बनाए हैं, जिन्हें अमेरिका के म्यूजियमों और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है.
एसएफ/आरआर (यूट्यूब,नेशनल जियोग्राफिक)