1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: चल सकते हैं इस कांच के पुल पर?

९ अक्टूबर २०१५

चीन में पिछले दिनों खोले गए इस पुल पर चलने की हिम्म्त, जोश और उत्साह, सब हवा हो जाते हैं, जैसे ही आप इसके नजदीक पहुंच कर ऊंचाई का नजारा लेते हैं. देखिए वीडियो.

https://p.dw.com/p/1GlPS
तस्वीर: Associated Press/YouTube

चीन में हेनान प्रांत में युंताई पहाड़ी पर हाल ही में तैयार हुआ कांच का यह पुल बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभा रहा है. लेकिन 3,450 फीट ऊंची पहाड़ियों के बीच झूलते 980 फीट लंबे और घाटी से 600 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर चलना हिम्मत वालों का ही काम है. शुरुआत के कुछ ही दिन के अंदर इसमें चटखने के निशान दिखने के बाद फौरन ही लोगों को इस पर से हटाया गया.

अधिकारियों के मुताबिक कांच की एक परत को किसी पर्यटक के भारी थरमस के गिरने के कारण नुकसान पहुंचा है. फिलहाल पुल को बंद कर दिया गया है. इसे आम जनता के लिए 20 सितंबर, 2015 को खोला गया था.

एसएफ/आईबी (यूट्यूब,एपी)