1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: जब बंदर ने देखा जादू

१९ दिसम्बर २०१५

बंदर के इस छोटे से वीडियो को एक हफ्ते में एक करोड़ बार देखा गया, जानिए क्यों.

https://p.dw.com/p/1HPxF
Indonesien Orang Utan Affe
तस्वीर: Chaideer Mahyuddin/AFP/Getty Images

बच्चों की हंसी देखने में मजा आता है. इसीलिए बड़े उन्हें तरह तरह की ट्रिक्स दिखाते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को कोई ट्रिक दिखाई है? इस वीडियो में जू में बैठा एक व्यक्ति इस बंदर को एक खाली ग्लास दिखाता है. वह उसमें लीची डालता है और ग्लास को ढंक देता है. बंदर यह सब बहुत ही ध्यान से देखता रहता है. व्यक्ति जब ग्लास को दोबारा खोलता है, तो लीची गायब हो चुकी होती है. इस पर बंदर की हंसी को देख कर आप भी हंसे बिना नहीं रह सकेंगे. यह बंदर दरअसल ओरांग उटान है, जो कि इंडोनेशिया में बोर्नियो के जंगलों में पाया जाता है. इनकी आबादी लगातार कम हो रही है और इनके लुप्त होने का खतरा बना हुआ है. ओरांग उटान फाउंडेशन ने यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है और लोगों से दरख्वास्त की है कि अगर "आपको भी यह देख कर हैरानी हो रही है कि ओरांग उटान इंसानों से कितना मेल खाते हैं, तो इन्हें बचाने में हमारी मदद करें." इस वीडियो का मकसद लोगों में इस जानवर को लेकर जागरूकता फैलाना और धनराशि जमा करना है.