1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: जब शहर में घुसा शेर

१५ जनवरी २०१६

इंटरनेट पर अक्सर लोग अपनी शरारतों के वीडियो डालते रहते हैं. लेकिन यह शरारत जो वीडियो में दिख रही है, खासी खतरनाक साबित हो सकती थी...

https://p.dw.com/p/1He6b
Symbolbild Jagdtrophäe Löwe
तस्वीर: Imago/Xinhua/N. Celaya

सुपर होलीवार्ड के अकाउंट से अपलोड किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा शेर असल में कुत्ता है जिसके सिर पर शेर का कॉस्ट्यूम पहनाया गया है. शहर के बीचो बीच, परिवारों के बीच, पार्कों इत्यादि में जब यह लोगों के बीच अचानक पहुंच जाता है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों का घबराहट में क्या हाल हुआ होगा.

हालांकि इस तरह की शरारतें खतरनाक भी साबित हो सकती हैं. घबराहट में भागने में लोग खुद को चोटिल कर सकते हैं या दूसरे नुकसान उठा सकते हैं. यही नहीं कुत्ते का मालिक जगह जगह जाकर लोगों से जब पूछता है कि क्या उन्होंने शेर का बच्चा देखा है जो एक साल का है, तो लोगों की आवाज में घबराहट सुनी जा सकती है. हालांकि उसकी तरकीब हर जगह काम नहीं करती. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ खिलाड़ियों पर उसकी इन बातों का कोई असर नहीं पड़ता. वे नकली शेर से जरा भी डरते नहीं दिखते, बल्कि उल्टा उसका ही मजाक उड़ाते हैं.

एसएफ/एमजे (यूट्यूब)