1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: जहन्नुमी सेल्फी

८ अक्टूबर २०१५

ऐसा क्या है इस वीडियो में कि इसे यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है? दिल मजबूत कर के देखें.

https://p.dw.com/p/1GkJ1
Screenshot Youtube Virales Selfie Video
तस्वीर: Youtube/H. Nazir

चेतावनी: वीडियो में कुछ असामान्य दृश्य व्यथित कर सकते हैं.

सेल्फी लेना बिना किसी की मदद के अपनी तस्वीर लेने का सबसे आधुनिक तरीका है और इन दिनों यह लोगों का पसंदीदा शौक बनता जा रहा है. लेकिन अक्सर इसे लेकर बहस भी छिड़ जाती है. शायद सेल्फी में लोगों की रुचि इस वीडियो के प्रति लोगों में जिज्ञासा का कारण है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बढ़ चढ़ कर शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो को कोलोन की एक छात्रा मीला एडम्स ने वायरल वीडियो पर अपनी थीसिस के लिए बनाया था. इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें अपने मकसद में कामयाबी मिली है. वीडियो को उन्होंने नाम दिया है 'सेल्फी फ्रॉम हेल'. अपने ब्लॉगपोस्ट में एडम्स ने बताया है कि यह वीडियो उस फिल्म के प्रमोशन का भी हिस्सा है जिसपर वह अपने साथियों के साथ काम कर रही हैं. एडम्स के मुताबिक भविष्य में इस सिरीज में वह और भी वीडियो अपलोड करने वाली हैं.

एसएफ/एमजे