1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: जिसने रिझाया सलमान को

१८ मार्च २०१६

बारह साल के स्पर्ष का एमिनेम का गीत गाते हुए यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बड़ी बड़ी हस्तियों से तारीफ बटोर रहा है.

https://p.dw.com/p/1IFcQ
Mikrophon Mikrofon Symbolbild Pop Musik Bühne Sänger Band
तस्वीर: Fotolia/nikkytok

इन हस्तियों में बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी शामिल हैं जिन्होंने स्पर्ष का वीडियो ट्वीट किया. स्पर्ष अमेरिका में रहता है. उसे एक खास तरह की बीमारी है, ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा. इस कारण उसकी हड्डी हल्के से झटके या दबाव से भी टूट सकती है. यहां तक जोर से हाथ हिलाने से भी. यही कारण है कि वह व्हील चेयर का इस्तेमाल करता है. लेकिन बड़ी से बड़ी परेशानी में भी इंसान सकारात्मक रवैये से बड़े कारनामे अंजाम दे सकता है. यह स्पर्ष ने इतनी छोटी सी उम्र में साबित कर दिया है. एमिनेम का गीत "आइ एम नॉट अफ्रेड" स्पर्ष ने अपने खास अंदाज में पेश किया है.

अंतरराष्ट्रीय गीत की शुरुआत स्पर्ष ने भारतीय शास्त्री संगीत के अंदाज में की है. स्पर्ष एमिनेम को बेहद पसंद करते हैं. वह लगातार टीवी और रेडियो पर कार्यक्रम करते रहते हैं. उन्होंने 10 गीत, लघु कथाएं और कविताएं लिखी हैं. अपनी बीमारी के चलते स्पर्ष को अब तक 125 फ्रैक्चर हो चुके हैं. यह तय करना मुश्किल है कि ऐसा होना रुक सकेगा या नहीं. लेकिन लगता है उनका होसला और संगीत प्रेम उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है.

एसएफ/एमजे