1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: डर के साए में जीने को मजबूर

ऋतिका राय (यूट्यूब)१६ अक्टूबर २०१५

पिछले कुछ सालों में कृषि प्रधान देश भारत में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या काफी बढ़ी है. इस वीडियो में एक किसान के परिवार की गहरी चिंता को दिखाने की कोशिश हुई है.

https://p.dw.com/p/1GpBW
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh

कर्ज का बोझ और मौसम की मार से बेहाल किसानों की खराब फसल उनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. भारत के कई छोटे किसान बहुत परेशान हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में देश में कुल 5,650 किसानों ने खुद अपनी मौत को गले लगाया था. एक आम किसान की छोटी सी बेटी धुनिया के मन में यह डर घर कर गया है कि उसके पिता एक दिन खेतों से जिंदा वापस नहीं लौटेंगे. वीडियो का अंत हैरान करता है.

रिपोर्ट में किसानों की आत्महत्या के कारणों को भी दर्ज किया गया है. इससे पता चलता है कि करीब 42 फीसदी ने कृषि से संबंधित परेशानियों के कारण अपनी जान दे दी. करीब 22.8 प्रतिशत किसान भारी कर्ज और उसे ना चुका पाने की हालत से दुखी थे जबकि बाकी 19 फीसदी को खेती से ही जुड़ी दूसरी समस्याएं थीं. यह वीडियो केवल एक झलक दिखाती है, कर्ज के तले दबे लाखों किसानों की दुविधा और दुर्दशा की.