1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: लालू ने उतारी मोदी की नकल

६ अक्टूबर २०१५

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने यूट्यूब पर लालू के डबस्मैश के साथ चुनाव प्रचार में नए रंग डाल दिए हैं. इस वीडियो को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

https://p.dw.com/p/1GjHt
Indien Lalu Prasad Yadav RJD Partei
तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images

चुनाव प्रचार में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक डबस्मैश वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में लालू को "अच्छे दिन" की बात करते हुए देखा जा सकता है.

प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले अपनी चुनावी रैलियों में नरेंद्र मोदी ने देश में अच्छे दिन आने के अनगिनत वायदे किए थे. लालू उनकी इन्हीं रैलियों में से ली गई रिकॉर्डिंग पर होंठ हिलाते देखे जा सकते हैं.
आरजेडी ने इस वीडियो को 2 अक्टूबर को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. अब तक फिल्मी हस्तियों को डबस्मैश वीडियो अपलोड करते देखा जा सकता था, लेकिन लालू ने इस दिशा में अब राजनीतिज्ञों को भी जोड़ दिया है. सोशल मीडिया पहले से ही राजनीति में प्रचार प्रसार का अहम माध्यम बन चुका है.
एसएफ/एमजे(यूट्यूब)