1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

92 वर्षीय महिला का भरतनाट्यम

ईशा भाटिया४ जनवरी २०१६

सफेद बाल और चेहरे पर पड़ी झुर्रियां उनकी उम्र की ओर इशारा जरूर करती हैं लेकिन जिस उत्साह के साथ वे मंच पर अपने नृत्य का प्रदर्शन कर रही हैं, उससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है.

https://p.dw.com/p/1HXYR
Bharatanatyam
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

रेशम की गुलाबी साड़ी पहने भानुमति राव स्टेज पर भरतनाट्यम कर रही हैं. उनकी बेटी माया कृष्णा राव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बैंगलुरु में किए इस नृत्य से ठीक एक दिन पहले उनकी मां ने अपना 92वां जन्मदिन मनाया. इस वीडियो को दिसंबर 2015 में फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. एक महीने में इसे दस हजार से भी अधिक बार शेयर किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग लिख रहे हैं कि इस उम्र में भी ऐसे जज्बे के साथ भानुमति युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. भानुमति राव की बेटी माया कृष्णा राव खुद एक जानी मानी कलाकार हैं. देश में बढ़ रही असहिष्णुता के मुद्दे पर अपना संगीत नाटक अकादमी अवार्ड वापस करने पर वे सुर्खियों में रहीं. वे रंगमंच की पहली कलाकार हैं जिन्होंने अपना पुरस्कार लौटाया.