1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंबलडनः सेरेना ने जीता चौथा विंबलडन खिताब

३ जुलाई २०१०

सेरेना विलियम्स ने आज अपना चौथा विमेंस सिगंल्स विंबलडन खिताब जीता. उन्होंने विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान वाली वेरा ज्वोनारेवा को 6-3, 6-2 से हराया.

https://p.dw.com/p/OA4H
तस्वीर: AP

इस साल के विंबलडन खिताब के साथ सेरेना अब तक 13 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. विमेन्स चैंपियनशिप में दी जाने वाली ट्रॉफी को पिछले 11 वर्षों में विल्यम्स बहनों में से एक बहन जीतती आ रही है. अगर सेरेना चार बार विंबलडन में विजयी हुई हैं तो वीनस ने बाकी पांच बार खिताब अपने नाम किया है. सेरेना के पिछले तीन फ़ाइनल खेल वीनस के ख़िलाफ़ रहे हैं.

Tennis Venus Williams Portrait
वीनस विलियम्सतस्वीर: AP

विश्लेषकों के अनुसार इस साल सेरेना विंबलडन की सबसे प्रबल दावेदार रहीं. उनका कहना था, "जब मैं विंबलडन आती हूं, घास पर इस शानदार कोर्ट पर खेलती हूं तो मेरी सर्विस अपने आप अच्छी हो जाती है. अगर आप अपने सपनों में विश्वास करें तो वे पूरे होंगे."

सेरेना की प्रतिद्वंद्वी ज्वोनारेवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल खेल था. खेल के नतीजे के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस वक्त कुछ निराश हूं. शायद मैं बहुत अच्छा नहीं खेल पाई लेकिन हो सकता ही सेरेना ने ही मुझे अच्छा खेलने न दिया हो." मैच में ज्वोनारेवा भले ही हार गई हों लेकिन इसके बाद विश्व रैंकिंग में वे 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

रविवार को पुरुषों के फाइनल में स्पेन के रफ़ाएल नाडाल का सामना होगा थोमस बेर्डिच से.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा