1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंबलडन में बना सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड

२४ जून २०१०

विंबलडन के दौरान खेला गया टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच. पुरुषों के सिंग्लस मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच 10 घंटे तक मैच खेला गया, पूरा दिन बीतने के बाद रोशनी के चक्कर में मैच रोकना पड़ा. गुरुवार को जारी रहेगा मैच.

https://p.dw.com/p/O1MA
तस्वीर: AP

23वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के जॉन आइजनर और फ्रांस के निकोलस मेहट की के बीच बुधवार को 10 घंटे तक खेल चला. नतीजा अब भी नहीं निकला है. पांचवां सेट किसी मैराथन से कम साबित नहीं हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवां सेट का गेम रिकॉर्ड सात घंटे और छह मिनट तक चला. स्कोर सारी सीमाएं लांघते हुए 59-59 पर पहुंच गया. इस दौरान सूरज अस्त हो गया और रोशनी न होने की वजह से मैच को रोक दिया गया.

आइजनर ने पहला सेट जीता तो मेहट ने दूसरा और तीसरा सेट अपने नाम किया. दो सेट जीतने के बाद मैच का नतीजा आने की उम्मीद जगने लगी थी कि आइजनर ने वापसी करते हुए चौथा सेट जीत लिया और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. पांचवां सेट तो खत्म ही न सका. दिन ढलने के बाद जब रिकॉर्डबुक खंगाली गई तो पता चला कि इस मैच ने सबसे देर तक चलने वाले मुकाबले का रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले टेनिस इतिहास में सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड छह घंटे 33 मिनट का था.

Wimbledon 3
दर्शक भी हैरानतस्वीर: AP

बुधवार को इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को भी खूब इंतजार करवाया. 1997 के बाद यह पहला मौका था जब वह विंबलडन देखने आईं और मैराथन मैच में उलझी रह गईं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 163 गेम खेले जा चुके हैं. दोनों के बीच जारी रिकॉर्ड मुकाबला अब गुरुवार सुबह फिर शुरू होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़